वैसे तो देश का सबसा बड़ा रेलवे स्टेशन हावड़ा है, लेकिन रेलवे विभाग और प्रभु की क्रपा हुई तो भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन अनवरगंज होगा। पिछले दिनों आए कानपुर के सांसद मुरली मनोहर जोशी को कानपुर के कारोबारियों और भाजपा विधायकों ने इसके बारे में जानकारी दी थी। डॉक्टर जोशी ने पूरे मामले को रेलमंत्री के पास रखा था, जिसमें रेलमंत्री ने एक टीम भेजकर सर्वे की बात कही है। अगर भाजपाइयों की मानें तो अप्रेल में खुद रेल मंत्री कानपुर आकर अनवरगंज का दौरा कर सकते है।