
कल्याणपुर रेलवे स्टेशन के लिए खतरे की घंटी: अनवरगंज मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक पर जगह मिलने की उम्मीद कम
कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर खतरे की घंटी बजने लगी है। इस रेलवे स्टेशन को कानपुर अनवरगंज मंधना के बीच बनने वाले एलिवेटेड ट्रैक पर कल्याणपुर रेलवे स्टेशन को जगह नहीं मिलने की संभावना है। लगभग 2 महीना पूर्व मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने रेलवे अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ कानपुर अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सांसद भी मौजूद थे। इस दौरान जानकारी मिली कि उक्त रेल मार्ग पर 14 रेलवे क्रॉसिंग है। जिन पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके बाद एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाने का निर्णय लिया गया।
आज गोरखपुर से आई रेलवे अधिकारियों की टीम ने जिलाधिकारी विशाखा जी के साथ मीटिंग की। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का सर्वे पूरा हो चुका है। जिसका डीपीआर आगामी तीस अगस्त तक तैयार हो जाएगा। जिसे स्वीकृत के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। अधिकारियों का कहना था कि एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का काम 3 साल में पूरा हो जाएगा। जिसके बाद जाम की स्थिति भी खत्म हो जाएगी और प्रदूषण से भी निजात मिलेगा।
एलिवेटेड रेलवे ट्रैक से एक स्टेशन होगा गायब
इसके पूर्व हुए मंडलायक्त डॉ राजशेखर के साथ में निरीक्षण कार्य की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई थी। जिसमें तकनीकी कमेटी का सर्वे भी शामिल था ने एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसको स्वीकार कर लिया गया। इधर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक पर रावतपुर, कल्याणपुर और मंधना रेलवे स्टेशन के दूरी पर चर्चा शुरू हुई। रावतपुर से कल्याणपुर की दूरी 5 किलोमीटर, जबकि कल्याणपुर से मंधना रेलवे स्टेशन की दूरी 7 किलोमीटर है। रावतपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते इसे बनाए रखने की संभावना है। रावतपुर रेलवे स्टेशन के पास कार्डियोलॉजी सहित कई अन्य प्रमुख स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। ऐसे में कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर खतरे की घंटी बज रही है।
Published on:
02 Aug 2022 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
