6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने ‘जिगरी दोस्त’ आरिफ से ‌बिछड़ कर सिर्फ जिंदा है सारस, देखिए किस तरह हो गई हालत

Arif-Saras: दोस्त आरिफ से अलग होने के बाद सारस उदास है। सारस ने खाना तक छोड़ रखा है जिस वजह से उसका स्वास्थ्य भी लगातार खराब हो रहा है।

2 min read
Google source verification
sara_with_arif.jpg

मंगलवार को दिनभर में सारस ने एक उबला आलू और चावल खाया।

Arif Saras friendship: अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती का मिलना और बिछड़ना दोनों सुर्खियों में बना हुआ है। आरिफ से दोस्ती की टूटने के बाद अब सारस का नया घर कानपुर प्राणी उद्यान है, जहां अभी डॉक्टरों की देखरेख में उसको रखा गया है। उसने दो दिन में सिर्फ जिंदा रहने भर का खाना खाया है।

मंगलवार को दिनभर में एक उबला आलू और चावल खाया। हालांकि अपने दोस्त से अलग होकर सारस बेहद दुखी है और इतने दिनों से खुले आसमान में रह रहे सारस को अब चिड़ियाघर के पिंजड़े रास नहीं आ रहे हैं। फिलहाल सारस ने खाना तक छोड़ रखा है जिस वजह से उसका स्वास्थ्य भी लगातार खराब हो रहा है.

नई जगह सारस को नहीं आ रही रास, तनाव में गुजर रहा पूरा दिन
कानपुर प्राणी उद्यान के पीआरओ ने बताया कि सारस तनाव में है। वह नई जगह आया है, इस वजह से थोड़ा समस्या आ रही है। कुछ दिनों में वह स्वस्थ और सामान्य हो जाएगा।

वहीं, अब सारस की सेहत को देखते हुए उसके लिए एक नया डाइट चार्ट भी बनाया गया है। इसके तहत उसे खाने में दाल, चावल और आलू दिया जाएगा। इसके साथ बर्ड फीड भी दिया जाएगा, जिसमें कई प्रकार की दालें शामिल होती हैं।

किसी से भी मिलने पर लगी है रोक, जानिए क्या है वजह
सारस दिनभर उद्यान में उदास होकर एक कोने में बैठा रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, क्वारंटीन रहने तक चिड़ियाघर प्रशासन ने सारस से किसी के मिलने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

इतने दिनों से खुले आसमान में उड़ रहे सारस को अब चिड़ियाघर का बाड़ा रास नहीं आ रहा हैं। रविवार रात में सारस को खाने के लिए मछली दी गई थीं लेकिन उसने दो चार मछली खाईं शेष छोड़ दी थीं। खाना छोड़ने के कारण उसके स्वास्थ्य में खराबी आने की संभावना जताई जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

कानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग