17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरिफ के सारस की आदतों में बदलाव को लेकर बड़ा खुलासा, जानिए अब कहां शिफ्ट होगा सारस

Arif- Saras Update: आरिफ का सारस तो सबको याद होगा। जितना ज्यादा चर्चा उनकी दोस्ती की थी उससे कही ज्यादा चर्चा उनके बिछड़ने की हुई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Arif- Saras Update

सारस की आदतों में बदलाव को लेकर बड़ा खुलासा

Arif- Saras Update: आरिफ का दोस्त सारस एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल सारस के ठिकाने को लेकर कानपुर चिड़ियाघर से एक बार फिर नया अपडेट आया है। सारस को कानपुर प्राणी उद्यान में ही रखा जाएगा इस बात पर मोहर लग चुकी है। सारस को प्राकृतिक आवास में नहीं छोड़ा जाएगा। इस बात का खुलासा कानपुर चिड़ियाघर के निदेशक ने खुद किया है। जानिए क्या है इसकी वजह!

सारस की आदतों में हुआ बदलाव
कानपुर प्राणी उद्यान के निदेशक एके सिंह ने बताया कि अब सारस की आदतों में सुधार देखा जाने लगा है। पहले वह मैगी, खिचड़ी, दाल चावल जैसा पका खाना खाता था और वह हाथों से भोजन करता था। लेकिन अब वह कच्चा अनाज खाने लगा है। किसी आदमी को देखते ही उसके पास जाने लगता था। वहीं जब से कानपुर प्राणी उद्यान लाया गया है तब से विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में उसकी देखरेख की जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर उसको अभी प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाए तो वहां मौजूद पालतू जानवर जैसे कुत्ता और जानवर उस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए यह फैसला लिया गया है कि वह अभी कानपुर प्राणी उद्यान में ही रहेगा।