17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजैनी में अचानक रात को जलने लगे ऑटो, मची अफरा तफरी

आग लगने को लेकर रहस्य बरकरार, पुलिस मान रही शरारत

less than 1 minute read
Google source verification
fire in auto

गुजैनी में अचानक रात को जलने लगे ऑटो, मची अफरा तफरी

कानपुर। गोविंद नगर के गुजैनी जी-ब्लाक में आधी रात घरों के बाहर खड़े तीन ऑटो अचानक जलने लगे। ऑटो में लगी आग का धुआं जब घरों के अंदर पहुंचा तो लोग बाहर आ गए। धूं-धूकर जल रहे ऑटो की आग देखकर अफरा तफरी मच गई। उनके चालकों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई। लेकिन ऑटो में आग लगने का कारण रहस्य बन गया। सुबह तक इसकी चर्चा होती रही। ऑटो में आग लगाई गई या फिर अपने आप लगी, इस बात को लेकर रहस्य बरकरार है।


एक दूसरे से अलग-अलग थे तीनो ऑटो
जी-ब्लाक गुजैनी निवासी राहुल सिंह, श्रवण कुमार द्विवेदी और राजकुमार तीनों आटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। तीनों चालकों रोजाना की तरह देर रात घर लौटने पर अपने-अपने ऑटो खड़े कर दिए थे। राहुल ने जी-ब्लाक रामलीला मैदान, श्रवण कुमार ने घर के दरवाजे और राजकुमार ने घर के सामने छोटे पार्क में अपना ऑटो खड़ा कर दिया था। आधी रात में तीनों ऑटो में अचानक आग लग गई। तेज लपटों का धुंआ जब आसपास के घरों के अंदर पहुंचा तो लोग जाग गए।


पुलिस जांच में जुटी
शिवम, अनिल, ऊषा मिश्रा व पिंटू आदि घर के बाहर आए तो तीन ऑटो जलते देखकर अफरा तफरी मच गई। इस बीच तीनों के चालक भी बाहर आ गए। चालकों ने पड़ोसियों की मदद से सबमर्सिबल पंप चलाकर आग बुझाई लेकिन तब तक तीनों ऑटो पूरी तरह जल चुके थे। सुबह तक आग लगने का कारण रहस्य बना रहा। लोगों में चर्चा रही कि किसी अराजकतत्व ने ऑटो में आग लगाई है। इंस्पेक्टर गोविंद नगर संजीव कांत मिश्र ने बताया कि अराजक तत्वों ने घटना की है। ऑटो चालकों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।