18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Election 2022: कानपुर की लोकप्रिय सीट से बसपा ने बनाया इस चेहरे को विधानसभा उम्मीदवार, अभी घोषणा बाक़ी

UP Assembly Election प्रत्याशी बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी नौशाद अली और भीमराव अंबेडकर करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Assembly Election 2022: कानपुर की लोकप्रिय सीट से बसपा ने बनाया इस चेहरे को विधानसभा उम्मीदवार, अभी घोषणा बाक़ी

UP Assembly Election 2022: कानपुर की लोकप्रिय सीट से बसपा ने बनाया इस चेहरे को विधानसभा उम्मीदवार, अभी घोषणा बाक़ी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election) को लेकर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) पूरी तैयारी में जुटी है। कानपुर के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र (Kalyanpur Assembly Seat) से पुराने कार्यकर्ता अरुण मिश्रा (Arun Mishra) को बसपा ने विधानसभा चुनाव (Assembly Seat) का उम्मीदवार बनाया है। हालांकि 28 अक्तूबर को कल्याणपुर शिवली रोड पर होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में इसकी घोषणा की जाएगी। बसपा चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र के जातीय समीकरण के साथ जमीनी स्तर से मजबूत उम्मीदवारों को लेकर रणनीति बना रही है। दरअसल अरुण मिश्रा कल्याणपुर के बड़े व्यापारी हैं।

राजनीतिक क्षेत्र में बसपा पार्टी से उनका लंबे समय से जुड़ाव है। उनके कल्याणपुर से प्रत्याशी बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी नौशाद अली और भीमराव अंबेडकर करेंगे। हालांकि 2017 विधानसभा चुनाव में में बसपा ने कल्याणपुर सीट से दीपू निषाद को चुनाव लड़ाया था। मगर इस बार पार्टी ने ब्राह्मण उम्मीदवार पर दांव लगाया है। अरुण मिश्रा शहरी क्षेत्र के पहले बसपा प्रत्याशी घोषित होंगे। जबकि अभी गोविंद नगर, किदवई नगर, सीसामऊ, छावनी आर्य नगर की सीटों पर बहुजन समाज पार्टी की तरफ से कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।