28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ-झांसी, कानपुर- झांसी रूट पर चलने वालों के लिए बुरी खबर, ट्रेनें की गई निरस्त

लखनऊ या कानपुर से झांसी की तरफ जाने वाली कई ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार निश्चित तारीख को ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जिससे रूट पर चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। भीमसेन, गोपामऊ, रसूलपुर, पामा रेलवे स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
लखनऊ-झांसी, कानपुर- झांसी रूट पर चलने वालों के लिए बुरी खबर, ट्रेनें की गई निरस्त

लखनऊ-झांसी, कानपुर- झांसी रूट पर चलने वालों के लिए बुरी खबर, ट्रेनें की गई निरस्त

लखनऊ कानपुर झांसी के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने के कारण निश्चित तारीख को निरस्त कर दिया गया है। कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 32 ट्रेन को आगामी 30 जून से 15 जुलाई के बीच नियत तारीख को संचालन नहीं किया जाएगा। जबकि 26 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। जो प्रयागराज मानिकपुर होते हुए चलेंगी।

निरस्त होने वाली ट्रेनों में 12597 ट्रेन नंबर 5 जुलाई और 12 जुलाई को निरस्त रहेगी। इसके साथ ही 12598 ट्रेन नंबर 6 जुलाई और 13 जुलाई, 12103 ट्रेन नंबर 5 जुलाई और 12 जुलाई, 12104 ट्रेन नंबर 6 जुलाई और 13 जुलाई, 11407 ट्रेन नंबर 5 जुलाई और 12 जुलाई, 11408 ट्रेन नंबर 7 जुलाई और 14 जुलाई, 09465 ट्रेन 1 जुलाई और 8 जुलाई, 09466 ट्रेन 4 जुलाई और 11 जुलाई, को निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 11109 अप 11110 डाउन 13 जुलाई और 14 जुलाई को निरस्त रहेगी। जबकि 22121 ट्रेन 9 जुलाई, 22122 नंबर की ट्रेन 10 जुलाई, 01801 अप 01802 डाउन 12 जुलाई 13 जुलाई 14 जुलाई, 15206 13 जुलाई 14 जुलाई 15 जुलाई, 14110 व 14109 क्रमशः 7 जुलाई और 14 जुलाई को निरस्त रहेगी।

04143 नंबर ट्रेन 7 और 14 जुलाई, 041 44 नंबर ट्रेन 8 और 15 जुलाई, 12533 ट्रेन नंबर 7 और 14 जुलाई, 12534 ट्रेन नंबर 8 और 15 जुलाई, 15101 ट्रेन नंबर 5 और 12 जुलाई, 15102 ट्रेन नंबर 7 और 14 जुलाई, 025 75 ट्रेन नंबर 1 और 8 जुलाई, 02576 ट्रेन नंबर 3 और 10 जुलाई, 22468 ट्रेन नंबर 7 और 14 जुलाई, को निरस्त रहेगी। जबकि 22467 नंबर ट्रेन 6 और 13 जुलाई को नहीं चलेगी।

19306 ट्रेन नंबर 3 और 10 जुलाई, 19305 ट्रेन नंबर 30 जून और 7 जुलाई, 01052 ट्रेन नंबर दो जुलाई, 01051 ट्रेन नंबर 30 जून को नहीं चलेगी। इसी प्रकार 22467 साप्ताहिक ट्रेन जो बनारस से अहमदाबाद कैपिटल के बीच चलती है 6 और 13 जुलाई को नहीं चलेगी। कानपुर से झांसी की भी चलने वाली मेमू ट्रेन को भी नियंत्रित किया गया है। 01813 मेमो पैसेंजर आगामी 1 से 12 जुलाई तक अपने निर्धारित समय 8:50 की जगह दोपहर 12:00 से चलेगी। जबकि आगामी 13 और 14 जुलाई को यह ट्रेन कानपुर नहीं आयेगी। झांसी उरई के बीच ही चलेगी।