16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीजों को नाश्ते में मक्खन-ब्रेड, दूध और लंच-डिनर के साथ फल भी

डफरिन में निजी अस्पतालों से भी बेहतर डाइट दी जा रहीअस्पताल प्रबंधन के हाथों में ही है मेस का संचालन

less than 1 minute read
Google source verification
Dufferin Hospital

मरीजों को नाश्ते में मक्खन-ब्रेड, दूध और लंच-डिनर के साथ फल भी

कानपुर। सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज कभी कल्पना भी नहीं कर सकता कि उसे अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मनचाहा नाश्ता और स्वादिष्ट भोजन मिल सकता है। मगर डफरिन ने यह व्यवस्था कर रखी है। यहां भर्ती होने वाले करीब २०० मरीजों को निजी अस्पतालों से भी बेहतर डाइट दी जा रही है। जिससे मरीजों को स्वास्थ्य लाभ भी जल्दी हो रहा है।

अस्पताल के हाथों में है प्रबंधन
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मरीजों के खाने का इंतजाम अस्पताल की ओर से किया जा रहा है। इसलिए गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाता है। मरीजों को दी जाने वाली डाइट डॉक्टरों की संस्तुति पर दी जाती है। मरीजों को दी जाने वाली डाइट में मौसम का भी ख्याल रखा जाता है। नाश्ते के मेन्यू में बदलाव किया गया है।

बेहतर सुविधाएं
डफरिन में भर्ती मरीजों को अभी तक नाश्ते में सिर्फ दूध दिया जाता था और अब दूध के साथ ब्रेड-मक्खन भी दिया जाता है। इसी तरह लंच और डिनर के साथ मौसमी फल भी दिए जा रहे हैं। खाने में दाल और हरी सब्जी की गुणवत्ता को भी सुधारा गया है। बेहतर डाइड मिलने से मरीजों के स्वास्थ्य में भी बेहतर सुधार दिखता है।

डॉक्टर लिख रहे डाइट
अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि मरीजों को वही डाइट दी जा रही है जो उसके लिए डॉक्टर लिख रहे हैं, ताकि उपचार के हिसाब से उसे खुराक मिल सके। गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं के लिए भी बेहतर डाइट की उपलब्धता है। अगर किसी मरीज के लिए डॉक्टर लिक्विड डाइट लिखते हैं तो मरीज को लिक्विड डाइट ही दी जाती है।