scriptलखनऊ-कानपुर के बीच टोल प्ळाज़ा पर बढा टैक्स, एक अप्रैल से लगेगा वाहनों से बढा टैक्स, इन दो टोल प्लाजा पर पुरानी दरें रहेंगी लागू | Between Lucknow-Kanpur Highway Toll Tax Increase From First April | Patrika News

लखनऊ-कानपुर के बीच टोल प्ळाज़ा पर बढा टैक्स, एक अप्रैल से लगेगा वाहनों से बढा टैक्स, इन दो टोल प्लाजा पर पुरानी दरें रहेंगी लागू

locationकानपुरPublished: Mar 30, 2021 05:28:40 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

इससे वाहन सवारों को सफर करना थोड़ा महंगा जरूर पड़ेगा। नई दरों की सूची एक अप्रैल से टोल प्जाजा में लागू की जाएंगी।

लखनऊ-कानपुर के बीच टोल प्ळाज़ा पर बढा टैक्स, एक अप्रैल से लगेगा वाहनों से बढा टैक्स, इन दो टोल प्लाजा पर पुरानी दरें रहेंगी लागू

लखनऊ-कानपुर के बीच टोल प्ळाज़ा पर बढा टैक्स, एक अप्रैल से लगेगा वाहनों से बढा टैक्स, इन दो टोल प्लाजा पर पुरानी दरें रहेंगी लागू

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ/कानपुर. एक अप्रैल से लखनऊ से कानपुर गुजरने पर वाहन सवारों पर अब टोल टैक्स (Toll Tax) बढ़कर देना होगा। इसमें छोटे बड़े चार पहिया वाहनों (Four Wheeler) को पांच से दस रुपए तक टोल टैक्स ज्यादा देना पड़ेगा। हालांकि इसके लिए पूर्व में बैठक हुई थी। जिसके बाद बढ़ी हुई नई दरों को राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। जिसे एक अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। हालांकि इससे वाहन सवारों को सफर करना थोड़ा महंगा जरूर पड़ेगा। बताया गया कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी की जाती है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) लखनऊ क्षेत्र के नवाबगंज सहित कानपुर क्षेत्र से जुड़े टोल प्लाजा पर बढ़ोतरी की गई है। चकेरी व प्रयागराज के बीच सिक्सलेन का काम चलने की वजह से कानपुर क्षेत्र के बड़ौरी व कटोघन टोल प्लाजा पर पुरानी दरों पर ही टोल लिया जाएगा।
लखनऊ से कानपुर के बीच नवाबगंज टोल प्लाजा पर कार व छोटे व्यावसायिक वाहनों के लिए पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई दरें हल्के व्यावसायिक वाहन, भारी माल वाहन और मिनी बसों को भी देना होगा। लखनऊ क्षेत्र के परियोजना निदेशक एनएन गिरी ने बताया, हर वित्तीय वर्ष में कीमतें बढ़ती हैं। कानपुर क्षेत्र के परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा ने बताया, वाहनों के एक्सल के हिसाब से दरें तय की जाती हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में पांच से दस रुपये के बीच टोल बढ़ाया गया है। नई दरों की सूची एक अप्रैल से टोल प्जाजा में लागू की जाएंगी।
बताया कि बढे़ टैक्स से टोल कंपनी को मिलने वाले राजस्व में 79 लाख रुपये की वृद्धि होगी। 31 मार्च तक कार, जीप, वैन और हल्के चार पहिया वाहनों से एक तरफ यात्रा पर 75 रुपये टोल शुल्क है, जो एक अप्रैल (31 मार्च रात 12 बजे से) 80 रुपये हो जाएगा। 24 घंटे के अंदर वापसी करने पर अब कार सवारों को आने जाने का टोल शुल्क 110 है जो एक अप्रैल से 120 रुपये हो जाएगा। मिनी बस व हल्के वाणिज्यिक वाहनों से एक तरफ के लिए 125 के बजाए 130 रुपये और 24 घंटे में वापस होने पर 185 के बजाय 195 रुपये टोल टैक्स लगेगा। बस और ट्रक (6 चक्का) के लिए 260 की जगह 270 रुपये एक तरफ के देने होंगे, जबकि 24 घंटे के अंदर वापसी करने पर 390 के बजाय 405 रुपये टोल टैक्स लगेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो