कानपुर. कभी आगरा विश्वविद्यालय का परिक्षेत्र उत्तर भारत में पंजाब तक हुआ करता था। यहां की शैक्षणिक गुणवत्ता का कोई सानी नहीं रहा। साक्षात्कारों में यहां के पढ़े हुए छात्रों को स्वतः वरीयता मिल जाती थी। ऐसा गौरव लाना मेरी पहली प्राथमिकता है। यह बात पत्रिका से बातचीत के दौरान डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के नवनियुक्ति कुलपति डॉक्टर अरविन्द दीक्षित ने कही। डॉक्टर दीक्षित ने मंगलवार को आगरा पहुंच कर कार्यभार संभाला है।