23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking: कानपुर के जाजमऊ में नहाते समय गंगा के तेज बहाव में पहुंच गए छह बच्चे, दो की मौत और…

Kanpur News: कानपुर में गंगा नहाने गए छह किशोर गंगा में डूब गए। जिनमें से दो की मौत हो गई है जबकि अन्य चार का इलाज चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Big Breaking: कानपुर के जाजमऊ में नहाते समय गंगा के तेज बहाव में पहुंच गए छह बच्चे, दो की मौत और...

Big Breaking: कानपुर के जाजमऊ में नहाते समय गंगा के तेज बहाव में पहुंच गए छह बच्चे, दो की मौत और...

Kanpur News: कानपुर के थाना जाजमऊ के अंतर्गत शुक्रवार की देर शाम जाजमऊ स्थिति घाट पर नहाने गए छह किशोर पानी के तेज बाहों के बीच में फस कर डूबने लगे। किशोरों को डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने पानी में कूदकर डूब रहे बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बच्चों को काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वही अन्य चार का इलाज चल रहा है।

बताते चलें कि रितिक पांडेय, निखिल निषाद, विवेक निषाद, आर्यन निषाद, लक्ष्य सिंह और शिवा निषाद रामादेवी के मोहल्ले सफीपुर के रहने वाले हैं। सभी दोस्त गंगा नहाने के लिए जाजमऊ के बुढ़िया घाट पर गए हुए थे। जहां सभी किशोर घाट पर नहा रहे थे इसी दौरान अचानक नहाते नहाते किशोर गहराई में पहुंच गए। जहां पर पानी अधिक होने के कारण सभी किशोर डूबने लगे।

डूब रहे किशोरों की चीखपुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने गंगा में कूदकर डूब रहे किशोरों को बाहर निकाला। इसी दौरान मौके पर मौजूद एक राहगीर ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस रितिक, निखिल, विवेक, आर्यन,लक्ष्य और शिवा को तत्काल लेकर काशीराम पहुंची। जहां डॉक्टरों ने शिवा और लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया और अन्य किशोरों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। जहां पर सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

वह घटना को लेकर थाना प्रभारी जाजमऊ रामबाबू ने बताया कि डूबने से लक्ष्य (14) और शिवा (14) की मौत हो गई जबकि अन्य की हालत खतरे से बाहर है। मृतक किशोरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पर सभी किशोरों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।