उत्तर प्रदेश के कानपुर में 4 जून की मतगणना को लेकर तीन कंपनी सीएपीएफ और पीएसी को लगाया गया है। इसके साथ ही 3000 पुलिस कर्मियों को भी लगाया गया है। अपर पुलिस आयुक्त कानूनी एवं व्यवस्था हरिश चंदर नया जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कानपुर में धारा 144 लागू है। विजय जुलूस निकालने में प्रतिबंध है। कार पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के विषय में भी उन्होंने जानकारी दी।