
कानपुर की बेटी सुधार रही बिहार महिला क्रिकेट टीम की फिटनेस
कानपुर। बीसीसीआई ने शहर की बेटी पर भरोसा जताया और उसे बिहार महिला क्रिकेट टीम की फिटनेस सुधारने की जिम्मेदारी दी है। शहर की महिला फिजियो लक्ष्मी राठौर ने इस उपलब्धि से एक बार फिर कानपुर का नाम रोशन किया है। लक्ष्मी शहर की पहली ऐसी महिला फिजियो हैं जिन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। लक्ष्मी इससे पहले यूपीसीए के लिए भी फिजियो की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। जहां उनका बेहतर प्रदर्शन देखकर उन्हें अब यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
२०१८-१९ के लिए मिली जिम्मेदारी
बीसीसीआई के सहायक जनरल मैनेजर केवीपी राव ने विकास नगर की रहने वाली लक्ष्मी राठौर को वर्ष 2018-19 के लिए बिहार महिला क्रिकेट टीम में फिजियोथैरेपिस्ट के पद पर नियुक्त किया है। लक्ष्मी के परिवार में सभी लोग शिक्षा के क्षेत्र में हैं, पर वह खेल के क्षेत्र से जुड़ीं। उन्होंने बचपन से ही खेल में अपना कॅरियर बनाने का लक्ष्य तय किया था, इसको पूरा भी किया।
यूपीसीए से बीसीसीआई तक
२०१३ से लक्ष्मी राठौर ने यूपीसीए के लिए काम शुरू किया और २०१८ तक अपनी सेवाएं दीं। इसके साथ ही इसमें उन्होंने खिलाडिय़ों पर ड्राई नीडलिंग तकनीक, किनेसियोलॉय टापिंग, क्यूपपिंग थैरेपी, मैनीपुलेशन तकनीक का इस्तेमाल कर उन्हें ठीक किया है। काम को देखते हुए ही उन्हें वर्ष 2018-19 के लिए बिहार की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में फिजियोथैरेपिस्ट के तौर पर नियुक्त किया है।
शानदार रहा कॅरियर
लक्ष्मी ने बताया कि वर्ष 2011 में विश्वविद्यालय से फिजियोथैरेपी से स्नातक किया। इसके बाद वर्ष 2013 में विश्वविद्यालय से मास्टर इन फिजियोथैरेपी इन स्पोर्ट्स पूरा किया। इसके बाद वर्ष 2013 में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की महिला टीमों से जुड़ीं। इस दौरान उन्होंने सभी महिला वर्ग की टीमों के अपनी सेवाएं दीं।
Published on:
11 May 2019 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
