scriptबिकरू कांड: एसआईटी जांच में 40 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई तय, इनके नाम हैं शामिल | Bikeru case: Action on 40 police personnel fixed in SIT investigation | Patrika News

बिकरू कांड: एसआईटी जांच में 40 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई तय, इनके नाम हैं शामिल

locationकानपुरPublished: Nov 20, 2020 01:43:49 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-एसआईटी द्वारा की गई जांच में एक एएसपी, दो सीओ सहित 40 पुलिस कर्मियों को माना गया है दोषी,
-पूर्व में यह सभी चौबेपुर क्षेत्र में रहे हैं तैनात,
-इनमें तीन पीपीएस अधिकारी और 19 थानेदार हैं सम्मिलित,

बिकरू कांड: एसआईटी जांच में 40 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई तय, इनके नाम हैं शामिल

बिकरू कांड: एसआईटी जांच में 40 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई तय, इनके नाम हैं शामिल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर-जनपद कानपुर के बिकरू कांड की एसआईटी जांच के अनुसार पुलिस विभाग के बड़े अफसरों समेत पुलिस कर्मियों पर गाज गिरना तय हो गया है। एसआईटी द्वारा की गई जांच में एक एएसपी, दो सीओ सहित 40 पुलिस कर्मियों को दोषी माना गया है। इनमें तीन पीपीएस अधिकारी और 19 थानेदार सम्मिलित हैं। शेष 18 दरोगा एवं सिपाही हैं। पूर्व में यह सभी चौबेपुर क्षेत्र में तैनात रहे हैं। एसआईटी रिपोर्ट एडीजी जय नारायण को मिलने के बाद उन्होंने डीआईजी को सभी के खिलाफ जांच का निर्देश दिया। जिसके बाद डीआईजी ने जांच शुरू करा दी है। अब आरोपी बने इन सभी को नोटिस दी जाएगी। एसआईटी की जांच रिपोर्ट में पूर्व एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह, पूर्व सीओ कैंट आरके चतुर्वेदी और वर्तमान सीओ एलआईयू सूक्ष्म प्रकाश का नाम सम्मिलित हैं।
इन तीनों को शासन के आदेश पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। शेष 37 पुलिस कर्मियों पर आईजी और डीआईजी कार्रवाई करेंगे। एडीजी जय नारायण सिंह ने बताया कि शासन की तरफ से पूर्व एसपी ग्रामीण, पूर्व सीओ कैंट और वर्तमान सीओ एलआईयू को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जा चुकी है। अब इन तीनों को डीआईजी की तरफ से नोटिस दी जाएगी। डीआईजी डा. प्रीतिन्दर सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर जो आरोप लगे हैं, उसी के आधार पर उन्हें नोटिस दी जाएगी। सभी को नोटिस का जवाब देना होगा। इसके अतिरिक्त राजपत्रित अधिकारी द्वारा दिए गए जवाब की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी। वहीं बाकी पुलिस अफसरों के जवाब के आधार पर यहीं कार्रवाई होगी।
दोषी पाए गए थानेदारों में जेल जा चुके पूर्व एसओ चौबेपुर विनय तिवारी, पूर्व रूरा थानेदार धर्मवीर सिंह, पूर्व नजीराबाद थानेदार जितेंद्र पाल, पूर्व चौबेपुर एसओ वेद प्रकाश, तत्कालीन थाना प्रभारी शिवली दीवान गिरि व सूबेदार सिंह, लखनऊ कृष्णा नगर थाने के पूर्व इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय, बजरिया एसओ राममूर्ति यादव, पूर्व बजरिया इंस्पेक्टर मोहम्मद इब्राहिम, एसके वर्मा, पूर्व चौबेपुर एसओ वेद प्रकाश, राधेश्याम यादव, संजय सिंह, सतीश चंद्र, राकेश कुमार, लालमणि सिंह, बृजकिशोर मिश्र, मुकेश कुमार, पूर्व शिवली थानेदार राकेश कुमार श्रीवास्तव सम्मिलित हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो