22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डांसर के ठुमकों में फंसकर खूब छटपटाए भाजपा उम्मीदवार, वीडियो वायरल होने पर खूब हुई किरकिरी

- कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा govind nagar Assembly constituency क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं सुरेंद्र मैथानी bjp candidate surendra maithani, आठ साल से जिलाध्यक्ष भी हैं- वोट मांगने पहुंचे सांस्कृतिक मंच पर, वोट मांगने के बाद कुर्सी पर बैठते ही शुरू हुआ डांस  

2 min read
Google source verification
बार डांसर के ठुमकों में फंसकर खूब छटपटाए भाजपा उम्मीदवार, वीडियो वायरल होने पर खूब हुई किरकिरी

कानपुर. .... क्यों जि़न्दगी की राह में मजबूर हो गए, मंच पर इतने हुए करीब कि हम वायरल हो गए... । वर्ष 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘साथ-साथ’ के गीत को कुछ भाजपाई और कांग्रेसी इसी तरह तोड़-मरोड़ कर गुनगुना रहे हैं। माजरा यह है कि थोक में वोट बटोरने के लालच में गोविंदनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी बीती शाम एक ऐसे मंच पर पहुंच गए, जहां भोजपुरी गीतों पर गीत-संगीत की महफिल सजी थी। मेहमानों की सूची में यूपी के जेल मंत्री जयकुमार जैकी भी आमंत्रित थे। भाजपा उम्मीदवार ने वोटों की अपील के बाद जैसे ही आसन ग्रहण किया तो मंच पर अश्लील नृत्य की महफिल गुलजार हो गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर लड़कियों ने कामुक मुद्राओं के साथ नृत्य शुरू किया तो भाजपा उम्मीदवार के लिए असहज स्थिति बन गई। उन्होंने बहाना बनाकर मंच से उठना चाहा, लेकिन आयोजकों ने किसी अन्य विशिष्ट अतिथि के आने का हवाला देकर उन्हें रोक लिया। देर शाम भाजपा नेताओं की मौजूदगी में अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल हुआ तो मीडिया मैनेजमेंट शुरू हो गया।

शास्त्रीनगर सेंट्रल पार्क में किया गया था आयोजन

दरअसल, त्योहार के सीजन में कानपुर के चप्पे-चप्पे पर रामलीला के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। गोविंदनगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल करने के लिए भाजपा की टीम जोर-शोर से जुटी है। इसी कवायद में बीती शाम शास्त्रीनगर के सेंट्रल पार्क में क्षेत्रीय समिति ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया था। उक्त कार्यक्रम में पूर्वांचल बिरादरी की जोरदार उपस्थिति रहती है। गौरतलब है कि गोविंदनगर के क्षेत्रीय समीकरणों के हिसाब से जीत उसी उम्मीदवार को मिलती है, जिसे पूर्वांचल बिरादरी का समर्थन मिलता है। इसी एकमुश्त समर्थन के लालच में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी अपनी टीम के साथ सेंट्रल पार्क के मंच पर पहुंचे थे।

जैकी की पत्नी ने मांगा समर्थन, फिर अश्लील डांस

कार्यक्रम में सूबे के जेल मंत्री जयकुमार सिंह जैकी भी आमंत्रित थे, लेकिन आकस्मिक बुलावे पर लखनऊ जाने के कारण उनकी पत्नी ने मैथानी के लिए वोटों की अपील करते हुए खुद को पूर्वांचल की बेटी साबित करने का प्रयास किया। बताया कि सोनभद्र में शिक्षा-दीक्षा हुई है। बहरहाल, वोटों की अपील के बाद मैथानी तथा अन्य नेता जैसे ही कुर्सी पर बैठे, आयोजकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर पेशेवर टीम से अश्लील नृत्य शुरू करा दिया। यह देखकर भाजपा प्रत्याशी चौंके और अन्य स्थान पर कार्यक्रम में शामिल होने का हवाला देकर विदाई मांगी, लेकिन आयोजकों ने अन्य अतिथियों से मिलने का आग्रह करते हुए उन्हें रोक लिया। इसके बाद उम्मीदवार भी भद्दे नृत्य का आनंद लेते रहे।