
Kanpur Politics News भाजपा पार्षद ने कहा मेयर के बेटे ने शहर को बनाया नर्क
कानपुर। भारतीय जनता पार्टी Bharatiya Janata Party के अंदर पिछले डेढ़ साल से दो गुटों के अंदर टकरार चल रही है, जो अब खुलकर सामने आ रही है। भाजपा पार्षद BJP councilor व पार्षद दल के उपनेता महेंद्र शुक्ला Mahendra Shukla ने कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय Mayor Pramila Pandey के बेटे पर कई सनसनी खेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि शहर के जो हालात हैं, इसके पीछे मेयर के बेटे बंटी Mayor's Son , Bunty का अहम रोल है। बिना कमीशन के फाइल टस से मस नहीं होती। इसी के कारण जलभराव और गंदगी व प्रदूषित पानी आमशहरी पी रहा है। उपनेता ने यहां तक कह दिया है कि इस खुलाशे के बाद बंटी उनका मर्डर तक करवा सकता है।
कमीशन का लगाया आरोप
उपनेता महेंद्र शुक्ला BJP councilor ने मेयर को एक पत्र लिखा है, जो मीडिया में वायरल हो गया। महेंद्र शुक्ला ने पत्र के जरिए कहा कि कानपुर के लोगों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। नगर निगम Kanpur municipal Corporation में भ्रष्टाचार चरम पर है। नगर निगम के अफसर मुझ पर कमीशन Commission लेने का आरोप लगा रहे जबकि अधिशासी अभियंता और लेखा विभाग के कर्मचारी एक फीसद आपको देने की बात कह रहे हैं। ठेकेदारों की दो-दो माह आपके यहां फाइल रोकी जा रही है, इससे भुगतान रुका है। आपके पुत्र बंटी ने मुझ पर फर्जी फाइल बनाकर भुगतान कराने का आरोप लगाया, इसकी जांच करा ली जाए। उनके इशारे पर काम नहीं करेंगे। जो भी पार्षद चमचा हो, उसको सदन का उपनेता बना दें, कोई आपत्ति नहीं है।
जेल भिजवा सकता बंटी
महेंद्र शुक्ला ने कहा है कि उनकी हत्या कराई जा सकती है। बंटी के साथ अनुसूचित जाति के कुछ लोग चलते हैं जिनके जरिए मुझ पर एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है। महेंद्र शुक्ला ने कहा कि जिस दिन प्रमिला पांडेय मेयर चुनी गई, उसके बाद उन्होंने अपने बेटे को ओएसडी बना दिया। जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ तौर पर कह चुके हैं कि कोई भी जनप्रतिनिधि अपने परिवार को इस कार्य के लिए नहीं रखेगा। महेंद्र शुक्ला का आरोप है कि ठेकेदारों से बिना कमीशन लिए फाइल नगर निगम के ऑफिस में पड़ी रहती हैं।
वसूला जाता है गब्बर सिंह टैक्स
एक भाजपा पार्षद ने बताया कि मोतीझील स्थित बनें बच्चों के पार्क के अंदर नगर निगम की तरफ से दुकानों और नौका बिहार के लिए ठेके दिए गए हैं। वहां पर दो मिनट की बाइक चलाने के एवज में बच्चों के अभिभावकों से 40 से लेकर 60 रूपए वसूले जाते हैं। इतना ही नहीं एक समोसा की कीमत 10 से लेकर 15 रूपए है तो कोल्डड्रिन्क की 35 वाली बोतल 50 में बिकती है। वाहन स्टैंड के नाम पर भी लोगों को लूटा जा रहा है। बाइक का किराया 30 तो कार का 60 रूपए लिए जाता है। साथ ही शहर में बैध व अवैध जितनें भी वाहन स्टैंड संचालित हैं उनके ठेकेदार मेयर के बेटे को सीधे कमीशन पहुंचाते हैं।
सारे आरोप निराधार
मेयर प्रमिला पांडेय Mayor Pramila Pandey ने इस मामले में कहा कि काम करने वालों पर ही आरोप लगते हैं। जनता जानती है कि मेयर काम कर रही हैं या नहीं। कौन अफसर आरोप लगा रहा है, पार्टी के उपनेता इसका खुलासा करें। फाइल रोकने का आरोप सरासर गलत है। नगर आयुक्त ने मेरे पास कुछ फाइल भेजी थी जो लौटा दी है। महेंद्र शुक्ला की कौन सी फाइल रुकी है, वह बताएं तो पता चले क्यों रोकी गई। उनकी हत्या क्यों कराई जाएगी। क्या मैं और मेरा बेटा अपराधी हैं? कोई मुकदमा दर्ज है। उपनेता इस आरोप को सिद्ध करें। बेटे अपने दोस्तों के साथ घूम रहा है तो क्या गलत है।
Published on:
27 Jul 2019 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
