कानपुर में एक स्कार्पियो ने बताशे के ठेले को टक्कर मार दी। इसके बाद वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जाकर घुस गई। कार का अगला हिस्सा डिवाइडर के आरपार हो गया। मौके पर मौैजूद रहे लोगों के मुताबिक, “स्कार्पियो का ड्राइवर नशे में था और गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था।” वीडियो में देख सकते हैं कि स्कार्पियो पर युवा भाजपा जिला उपाध्यक्ष का स्टीकर लगा हुआ है। ये मामला गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे का है।