
सपा-बसपा के खिलाफ बीजपी का होर्डिंग्स वार, मायावती-अखिलेश को बताया घोटालेबाज
कानपुर। लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद सपा और बसपा के संभावित गठबंधन को देखते हुए बीजेपी मिशन 2019 के लिए जुट गई है। मायावती और अखिलेश यादव के खिलाफ जहां बड़े नेता जुबानी हमला कर रहे हैं तो वहीं कार्यकर्ता होर्डिंग्स के जरिए उन्हें घोटालेबाज बता रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ता ने पचास से ज्यादा होर्डिंग्स शहर के कई मोहल्लों व चौराहों में लगाई हैं, जिनमें दोनों की सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों की पोल खोली गई है। बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण बाजपेयी ने बताया यूपी को गर्त में भेजने वालों को बेनकाब करने के लिए हमने ये होर्डिंग्स लगवाई हैं। बुआ ने मूर्तियां तो बबुआ ने नल की टोटियां बेचकर अपनी-अपनी तिजोरी भरी है।
इन शब्दों के जरिए प्रहार
कानपुर साउथ के कई चौराहों पर लगी कुछ होर्डिंग्स आकर्षण का केंद्र बनीं हुई हैं। आने-जाने वाले व्यक्ति की जैसे ही इन पर नजर पड़ती है तो वो रूक जाते हैं और लिखे शब्दों को पढ़कर हंसते हुए अपने कदम आगे बढ़ा देते हैं। इन हांर्डिंग्स में सबसे ऊपर बसपा सुप्रीमो मायावती की एक बाक्स के अन्दर फोटो लगी है, जिसमे लिखा हुआ है घोटाले के हाथी। वहीं मायावती की फोटो के नीचे दूसरा बाक्स बना हुआ है जिसमे अखिलेश यादव की फोटो लगी है और उसमे लिखा हुआ है 97 हजार करोड़ का घोटाला फिर भी नही छोड़ी अखिलेश यादव ने टोटी और ट्वायलेट सीट। इसके अलावा हांर्डिंग्स में सबसे ऊपर पहली लाइन लिखी गयी है घपले के अखिलेश और घोटाले की माया।
बीजेपी नेता ने दिया जवाब
होर्डिंग्स के जरिए मायावती और अखिलेश पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण बाजपाई ने बताया कि मायावती और अखिलेश को डर है कि यदि 2019 में फिर से मोदी सरकार सत्ता में आई तो उन्हें जेल हो सकती है। इसी के चलते सारे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए गठबंधन कर चुनाव में उतरने जा रहे हैं। पर बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता इनके कार्यनामों की पोल होडिंग्स, बैनर व चौपालों के जरिए करेगा। बाजपेयी कहते हैं कि अखिलेश यादव ने अभी तक 97 हजार करोड़ का हिसाब नहीं दिया तो मायावती भी 14 सौ करोड़ रूपए के बारे में चुप्पी जाते हैं। हम प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि पूरे प्रकरण की जल्द से जल्द जांच करा दोषियों को जेल भेजें।
इसलिए लगवाई होडिंग्स
पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण बाजपाई ने बताया कि ये होडिंग्स मैंने पूरे शहर में लगवाई है। होडिंग्स लगवाने का उद्देश्य है कि भोली भाली जनता सपा-बसपा के गठबंधन की जमीनी हकीकत को समझ सके। दोनों दलों ने अपने शासनकाल में सिर्फ घपलेबाजी और घोटाले किए हैं। गरीब जनता का पैसा डकारने का काम किया है। अब जनता को यह सोचना चाहिये कि यदि दोनों पार्टियां एक होकर चुनाव लड़ेंगी तो कितनी घोटाले करेंगी। बाजपेयी कहते हैं कि अखिलेश यादव ने आज दिन तक 97 हजार करोड़ रुपये का हिसाब नही दें पाए है। ये पैसा उनका नहीं था, बल्कि प्रदेश की गरीब जनता का था। आखिर 97 हजार कहां गए। यदि वो इतने इमानदार हैं तो एक-एक पैसे का हिसाब क्यों नही दे देते हैं ?बाजपेयी ने कहा कि मायावती ने पूरे प्रदेश में घोटालां के हाथी खड़े कर दिए। गरीबां का पैसा पत्थर के हाथी लगवाने में लगा दिया। मेरी जनता से अपील है कि ऐसे घोटालेबाजों की बातों में न आएं और इनको सत्ता से दूर रखें।
कुछ इस तरह से बोले जिम्मेदार
मामले पर बीजपी नगर अध्यक्ष ने कहा कि सपा और बसपा ने यूपी के साथ छल किया है और इसी के चलते कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यो का लेखा-जोखा जनता के समक्ष रखा है। साथ ही हम लोगों के पास जा रहे हैं और पीएम मोदी और सीएम के कार्यो की जानकारी के साथ पिछली सरकारों की पोल पूरे एवीडेंस के साथ खोल रहे हैं। वहीं सपा नगर अध्यक्ष मुईन खां ने कहा लोकसभा चुनाव में हार के डर से बीजेपी नेता अब अपशब्द और गलत तरीके से हमारे नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं। जनता सब जानती है और 2019 में वोट की चोट कर इन्हें सत्ता से बाहर कर देगी। बसपा कोआर्डिनेटर नौशाल अली ने कहा कि साढ़े चार मोदी और डेढ़ साल येगी सरकार का कार्यकाल पूरा हो गया है। पर इन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया और गरीबों के पैसों से होर्डिंग्स लगावाकर अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
Published on:
27 Sept 2018 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
