12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भाजपा ने मेयर के लिए इस नाम पर लगाई मुहर!

भाजपा की मैराथन बैठक खत्म, 110 पार्षद के नामों की फाइनल सूची प्रदेश कार्यालय लखनऊ भेजी।  

3 min read
Google source verification
bjp

nagar nigam election

कानपुर. नगर निकाय चुनाव की डुगडुगी बजते ही राजनीतिक दलों के अंदर टिकट को लेकर घमाशान मचा हुआ है। सबसे ज्यादा मारामारी सत्तादल भाजपा के अंदर चल रही है। कानपुर-बुंदेलखंड की 17 जिलों के संगठन से जुड़े नेता और 47 विधायक शहर के एक बड़े होटल में दो दिनों से ढेरा जमाए हुए हैं। जहां वो अपने करीबियों को कमल का सिंबल दिलवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। देररात तक चली बैठक के दौरान दो मेयर, 33 नगर पालिका अध्यक्ष, 63 नगर पालिका पंचायत अध्यक्ष के साथ ही पार्षदों और सभासदों के नाम पर मंथन चला। बैठक के बाद जो खबर छनकर बाहर आ रही है उसके मुताबिक कानपुर मेयर पर भाजपा संगठन के बजाय संघ के करीबी व नामी स्कूल संचालक की पत्नी के नाम पर मुहर लगा दी गई है। वहीं 110 पार्षद के नामों की फाइनल सूची प्रदेश कार्यालय लखनऊ पहुंचा दी गई है।

50 घंटे से ज्यादा तक चली बैठक
उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद जहां अन्य दल अंदरखाने अपनी रणनीति बनाकर कैंडीडेट्स की सूची तैयार कर पार्टी हाईकमान के पास पहुंचा चुके हैं, वहीं सत्तादल भाजपा के अंदर अभी भी टिकट को लेकर माथा-पच्ची चल रही है। देररात कानपुर-बुंदेलखंड के सभी 47 विधायक, संगठन से जुड़े नेताओं की फौज एक नामी होटल में ठहरे। यहां पर शाम से लेकर रात तक मैराथन बैठकों का दौर चला। इस दौरान संगठन व विधायकों के बीच टिकट को लेकर जमकर टकराव भी हुआ। लंबी बहस के बाद नगर निगम मेयर पद के लिए दो और नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष के पदों 96 नामों पर कुछ विचार के बाद उनके नाम लखनऊ प्रदेश कार्यालय भिजवा दिए गए।
विजय बहादुर और विधायक के बीच टकराव
शहर के एक होटल में चल रही बैठक के दौरान भाजपा विधायक ने अपने करीबी को टिकट देने के लिए कहा, जिस पर अन्य विधायक भी कूद पड़े। इस पर क्षेत्रीय प्रभारी विजय बहादुर पाठक और विधायक के बीच जमकर कहासुनी हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद दोनों नेता शांत हुए। दरअसल कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह की आगवाई में बैठक बुलाई गई थी। इसमें क्षेत्रीय प्रभारी विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सहित अन्य नेता शामिल थे। इस दौरान विधायकों और जिलाध्यक्षों की तरफ से बनाई गई दावेदारों की सूची में तीनों नेता उलझे रहे। कभी विधायकों का पलड़ा भारी हो जाता तो कभी जिलाध्यक्षों का। सूची बनाने में शहर के दो कैबिनेट मंत्रियों का भी खूब दखल रहा।
भीड़ देख बदल दिया होटल
देरशाम दावेदार विधायकों के साथ विजयविला होटल में पहुंचे, लेकिन यहां हंगामा और दावेदारों की भीड़ जुट जाने के चलते बैठक जरीब चौकी स्थित ब्रिज होटल पर रखी गई। कई घंटे की बैठक के बाद कानपुर नगर के सभी 110 वार्डो के कैंडीडेट के नाम पर फाइनल मुहर लगाकर पूरी सूची प्रदेश कार्यालय भेज दी गई। भाजपा से जुड़े नेताओं का कहना है कि वार्डों के प्रत्याशियों का नाम पहली या फिर दो नवंबर तक घोषित हो सकते हैं। साथ ही 96 नगर पालिका व पंचायत अघ्यक्षों के नामों पर विचार के बाद अंतिम मुहर लग गई है। जिसकी सूची आज शाम प्रदेश कार्यालय भिजवा दी जाएगी।
मेयर के छह नाम भेजे गए
होटल ब्रिज पर चली बैठक के दौरान कानपुर और झांसी के महापौर प्रत्याशी के लिए तीन-तीन नाम प्रदेश इकाई को भेजे जा चुके हैं, इसमें एक नाम पर सहमति प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और महामंत्री संगठन सुनील बंसल देंगे। जानकारों का कहना है कि कानपुर से भाजपा की महिला कैंडीडेट इस बार संगठन के बजाय बाहर से होगी। वो शहर के नामी स्कूल के प्रबंधक की पत्नी हैं और पिछले कई सालों से संघ से जुड़ी रही हैं। भाजपा ने जातिगत आंकड़ा साधते हुए ठाकुर समाज के प्रत्याशी को उतारने का लगभग-लगभग मन बना लिया है। जब मामले पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि पार्टी जिताऊ-टिकाऊ को चुनाव के मैदान पर उतारने जा रही है। हां इतना जरूर है कि पार्टी दल के किसी भी नेता के परिजन को टिकट नहीं देगी।