21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Duplicate Black Fungus Injections Update: नकली ब्लैक फंगस इंजेक्शन सप्लायर अरेस्ट, कई राज्यों में फैला नेटवर्क

पुलिस की पूछताछ में विजय ने बताया कि नकली इंजेक्शन मुंबई और गुजरात में तैयार किए जाते हैं। विजय का मोबाइल फोन खंगालने पर पुलिस के हाथ कुछ सुराग आए हैं।

2 min read
Google source verification
Duplicate Black Fungus Injections Update: नकली ब्लैक फंगस इंजेक्शन सप्लायर अरेस्ट, कई राज्यों में फैला नेटवर्क

Duplicate Black Fungus Injections Update: नकली ब्लैक फंगस इंजेक्शन सप्लायर अरेस्ट, कई राज्यों में फैला नेटवर्क

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. नकली ब्लैक फंगस इंजेक्शन (Black Fungus Injection Case) की सप्लाई (Duplicate Black Fungus Injections) करने वाले विजय मौर्या (Duplicate Injections Supplier Vijay Maurya) को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। नेटवर्क के तहत विजय पूरे यूपी में नकली इंजेक्शनों की सप्लाई करता था। प्रयागराज से पकड़े गए दोनों मेडिकल स्टोर संचालक विजय मौर्या से ही नकली इंजेक्शन खरीदते थे। विजय मौर्या ही यूपी का सबसे बड़़ा सप्लायर था। ब्लैक फंगस (Black Fungus) के नकली इंजेक्शन का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है। पुलिस की पूछताछ में विजय ने बताया कि नकली इंजेक्शन मुंबई और गुजरात में तैयार किए जाते हैं। विजय का मोबाइल फोन खंगालने पर पुलिस के हाथ कुछ सुराग आए हैं।

बीते 27 मई को ग्वालटोली पुलिस ने 68 नकली ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के साथ कानपुर के भाजपा नेता प्रकाश मिश्रा और ज्ञानेश शर्मा को अरेस्ट किया था। पूछताछ में प्रकाश मिश्रा और ज्ञानेश ने बताया था कि प्रयागराज के मेडिकल स्टोर संचालक मधुरम वाजपेई और पंकज अग्रवाल इंजेक्शन मुहैया कराते थे। इस पर कानपुर पुलिस ने प्रयागराज से दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों को अरेस्ट किया था। पुलिस की पूछताछ में मधुरम और पंकज ने बताया था कि ये नकली इंजेक्शन लखनऊ कुर्सी रोड स्थित मोहित मेडिकल स्टोर संचालक विजय मौर्या से खरीदते थे। इसके बाद कानपुर पुलिस ने मंगलवार रात विजय मौर्या को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की पूछताछ में विजय ने बताया कि नकली इंजेक्शन का नेटवर्क यूपी सहित महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली तक फैला है। इसके साथ ही नकली ब्लैक इंजेक्शन की खेप महाराष्ट्र और गुजरात से खरीदकर लाते थे। इसके बाद उसकी सप्लाई यूपी के विभिन्न जिलों में की जाती थी। कानपुर पुलिस ने महाराष्ट्र और गुजरात पुलिस से संपर्क कर जानकरी साझा की है। कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने बताया कि नकली ब्लैक फंगस के मामले में लखनऊ से मेडिकल स्टोर संचालक विजय मौर्या को अरेस्ट किया गया है। इस गैंग के और भी सदस्यों को अरेस्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। पकड़े सभी सदस्यों पर गैंगेस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।