9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप, पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने संभाली कमान

School Bomb Threat in Kanpur: कानपुर के 10 प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड ने स्कूलों में सघन जांच अभियान चलाया।

2 min read
Google source verification
Bomb threat to 10 schools in Kanpur E-mail caused stir

कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी | AI Generated Image

Bomb threat to 10 schools in Kanpur News Today: एक बार फिर स्कूलों की सुरक्षा को लेकर खतरे की घंटी बजी है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ ही कानपुर के 10 प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है, जिससे शिक्षा संस्थानों में दहशत का माहौल बन गया है। ई-मेल मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया।

स्कूलों में अलर्ट मोड, हर कोने की हो रही जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल सीपी आशुतोष कुमार ने जानकारी दी कि धमकी भरे ई-मेल मिलते ही संबंधित थानों को सूचित किया गया और स्कूल प्रबंधन से सावधानी बरतने को कहा गया है। स्कूल परिसरों में बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉयड और स्थानीय पुलिस टीमों को जांच के लिए रवाना किया गया।
स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि बिना आईडी के किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए और सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए।

साइबर सेल कर रही तकनीकी जांच, मेल भेजने वाले की तलाश जारी

धमकी देने वाला शख्स फिलहाल अज्ञात है, लेकिन साइबर सेल की टीमें एक्टिव हो चुकी हैं। अधिकारियों ने बताया कि ई-मेल की IP ट्रैकिंग, सर्वर लोकेशन और मेल अकाउंट डिटेल्स के माध्यम से धमकी देने वाले की तलाश की जा रही है। जांच में यह भी खंगाला जा रहा है कि कहीं यह किसी शरारती तत्व की करतूत तो नहीं या इसके पीछे कोई बड़ा साजिशकर्ता है।

स्कूलों में दहशत, लेकिन सतर्कता से हालात काबू में

धमकी भरे ई-मेल के बाद से स्कूल प्रबंधन में अफरातफरी का माहौल है, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में है। स्कूलों ने भी खुद से सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं, जैसे सीसीटीवी मॉनिटरिंग, गेट पर सुरक्षा गार्ड्स की संख्या बढ़ाना और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना।

बीते कुछ महीनों में कई बार आ चुकी हैं ऐसी धमकियां

ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले कुछ महीनों में देशभर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के कई मामले सामने आ चुके हैं। हर बार जांच में ये धमकियां फर्जी साबित हुईं, लेकिन प्रशासन कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं है। इस बार भी पुलिस की ओर से कहा गया है कि हर कोण से जांच की जा रही है, ताकि कोई चूक न हो।