
UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए बसपा प्रमुख मायावती का संदेश लोगों तक पहुंचाने की बनाई रणनीति
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. UP Assembly Election आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने बिगुल फूंक दिया है। चुनाव (Assembly Election) को लेकर स्थानीय स्तर पर नेता व कार्यकर्ता भी अपने अपने क्षेत्रों में लोगों से समक्ष में जुट गए हैं। बता दें कि बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (BSP Chief Mayawati) कानपुर मंडल (Kanpur Zone) में लगभग 80 फीसदी सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर चुकी हैं। उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रणनीति तैयार की गई है। इस कड़ी में कानपुर नगर के बिठूर विधानसभा (Bithoor Assemble Seat) क्षेत्र के बाजपुर, रमईपुर में 17 अक्तूबर को प्रस्तावित सम्मेलन में बसपा सुप्रीमो मायावती के संदेश को पढ़कर सुनाया जाएगा। वहीं मंगलवार को कानपुर के बिठूर, कल्याणपुर, बिल्हौर, किदवईनगर और गोविंदनगर में प्रचार-प्रसार भी शुरू हो गया है।
बसपा नेताओं ने बताया कि स्नाकोत्तर बेरोजगार और वित्तविहीन शिक्षकों को एकजुट कर उन्हें बसपा से जुड़ने का कार्य किया जाएगा। साथ ही उनके दर्द पर मरहम लगा उन्हें लुभाया जाएगा। कानपुर में इस सम्मेलन के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी विधानसभावार घोषित प्रत्याशियों को सौंपी गई है। बिठूर विधानसभा के प्रत्याशी रमेश यादव ने इसकी पुष्टि की है। बसपा नेतृत्व का कहना है कि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद सतीश चंद्र मिश्र सुप्रीमो मायावती के पत्र को सम्मेलन में पढ़कर सुनाएंगे।
Published on:
05 Oct 2021 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
