2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा नेता अनुपम दुबे के घर में लगी आग, कल ध्वस्त हुआ था करोड़ों का होटल

बसपा नेता अनुपम दुबे के घर में मंगलवार को आग लग गई। इससे गद्दे और कपड़े जल गए। परिजनों और पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

2 min read
Google source verification
BSP leader Anupam Dubey's house Fire broke out due to short circuit

अनुपम दुबे के घर में आग लगने की वजह से करीब 6 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

फर्रुखाबाद जिले में माफिया बसपा नेता अनुपम दुबे के घर में शार्ट सर्किट होने से स्टोर और जिम के कमरे में आग लग गई। इससे करीब छह लाख का सामान जलकर राख हो गया। परिजनों और पड़ोसियों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग पर काबू पाया। वहीं, सूचना मिलने पर फतेहगढ़ कोतवाल और दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया।


फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे आगरा जेल में हैं। सोमवार पुलिस ने उनके होटल गुरूशरणम् को ध्वस्त कर दिया था। अनुपम दुबे के होटल पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हुई है।

अनुपम दुबे परिवार के लोग अभी होटल गिरने की सदमे से बाहर नहीं आए थे। इसी बीच मंगलवार दोपहर को उनके मकान के स्टोर और जिम में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। स्टोर में रजाई गद्दे भरे थे। आग लगने की वजह से कुछ देर में रुम से धुआं निकलने लगा। इसे देखकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और लोगों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग को बुझाना शुरु कर दिया। इसी बीच धीरे- धीरे आग जिम रुम तक पहुंच गई।

सबमर्सिबल चलाकर आग को बुझाने लगे पड़ोसी
पड़ोस में रह रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर सबमर्सिबल चलाकर आग को बुझाने में जुट गए। परिजनों व पड़ोसियों ने आग को एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझा लिया। वहीं, आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन गली सकरी होने के कारण अंदर नहीं जा सकी और ना पाइप भी वहां पहुंच सकी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया।

छह लाख रुपये का सामान जलकर हुआ खाक
अनुपम दुबे की पत्नी मीनाक्षी दुबे ने बताया कि आग से स्टोर में रखे रजाई गद्दे, जिम का सामान सहित अन्य कीमती चीजें जल गई। आग में लगभग छह लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।