13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीटेक के स्टूडेंट पढ़ रहे साइबर सिक्योरिटी का कोर्स

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने न्यू एकेडमिक सेशन से ही बीटेक में साइबर सिक्योरिटी व इंडियन कांस्टीट्यूशन की पढ़ाई कराने का आदेश जारी कर दिया है. यह पहला मौका होगा जब इंजीनियरिंग बैक ग्राउंड के स्टूडेंट्स को बीटेक के थर्ड सेमेस्टर में इन दोनों विषयों को पढऩा होगा.

2 min read
Google source verification
KANPUR

बीटेक के स्टूडेंट पढ़ रहे साइबर सिक्योरिटी का कोर्स

कानपुर। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने न्यू एकेडमिक सेशन से ही बीटेक में साइबर सिक्योरिटी व इंडियन कांस्टीट्यूशन की पढ़ाई कराने का आदेश जारी कर दिया है. यह पहला मौका होगा जब इंजीनियरिंग बैक ग्राउंड के स्टूडेंट्स को बीटेक के थर्ड सेमेस्टर में इन दोनों विषयों को पढऩा होगा. एआईसीटीई ने अपने मॉडल कैरीकुलम में इसे लागू कर दिया है. वहीं एचबीटीयू ने एआईसीटीई की गाइड लाइन को फॉलो करना भी शुरू कर दिया है. इसके तहत इसी एकेडमिक सेशन से बीटेक सेकेंड इयर के थर्ड सेमेस्टर में दोनों पेपर की क्लास शुरू करा दी गई है.

दुनिया तेजी के साथ बढ़ रही है इस ओर
अब डिजिटल वर्ल्‍ड की तरफ दुनिया जिस तेजी से बढ़ रही है. यह अपने आप में बड़़ी बात है. इंडिया भी डिजिटलाइजेशन के दौर से गुजर रहा है. यही वजह है कि अब टेक्निकल इंस्टीट्यूशन साइबर सिक्योरिटी को लेकर काफी सजग हो गए हैं. एआईसीटीई ने तो देश के सभी टेक्निकल इंस्टीट्यूशन को डायरेक्शन दे दिए हैं कि वह बीटेक सेकेंड इयर में साइबर सिक्योरिटी के साथ साथ भारतीय संविधान की क्लासेस भी शुरू कराए. सभी जगह इन दोनों टॉपिक को बतौर सब्जेक्ट इंट्रोड्यूस किया जा रहा है.

ऐसा बताया मीडिया इंचार्ज ने
एचबीटीयू के मीडिया इंचार्ज व रजिस्ट्रार प्रो मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि एआईसीटीई ने जो डायरेक्शन दिए हैं, उस पर अमल किया जा रहा है. यह पहला मौका है जब बीटेक सेकेंड इयर के छात्रों को थर्ड सेमेस्टर में इन दोनों टॉपिक को बतौर विषय पढ़ाया जा रहा है. उन्‍होंने बताया कि आज के दौर में भारतीय संविधान के साथ साइबर सिक्‍योरिटी की जानकारी भी टेक्नोक्रेट्स को होनी चाहिए. जिस तरह से वेब की दुनिया का जुड़ाव हमारे साथ होता जा रहा है, उससे साइबर सिक्‍योरिटी की जरुरत भी तेजी से बढ़ी है. वहीं जहां तक भारतीय संविधान की बात है तो अपने संविधान के बारे में हम सभी को जानकारी होनी चाहिए. ऐसा होने पर छोटे छोटे मामलों में किसी दूसरे की सलाह लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी.