
Kanpur News: कानपुर में थाना ग्वालटोली के अंतर्गत दो युवकों ने 7वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या कर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए हैं। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्वालटोली थाना प्रभारी,डीसीपी वेस्ट और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। क्षेत्री लोगों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है।
वही घटना को लेकर घटना एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया है कि रानीघाट निवासी सीताराम के बेटे सत्यम की ग्वालटोली में गोली मारकर हत्या की गई है। हत्याकांड की जानकारी मिलते ही ग्वालटोली पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को गंभीर हालत में उर्सला अस्पताल ले जा गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र के मोबाइल और अन्य दस्तावेज से छात्र की शिनाख्त हुई है।
घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को दी गई। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है कि छात्र को गोली मारने वाले कौन थे और इस घटना के पीछे की वजह क्या है। आसपास के सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Updated on:
05 Jun 2023 11:31 pm
Published on:
05 Jun 2023 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
