21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजल डलवाने के दौर धधकने लगी बस, दो दर्जन लोगों की जिंदगी राख होने से बची

इंजन के पास शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग बस ड्राइवर की सीट से होते हुए लोगों की तरफ बढऩे लगी...

2 min read
Google source verification
fire in bus, kanpur crime news, ghatampur news,  dilip bind

कानपुर . दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां पेट्रोल पम्प पर डीजल डलवा रही बस में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस में बैठे लोगों में हडक़ंप मच गया। जिंदगी बचाने के लिए सब लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी दरम्यान बस के ड्राइवर के साथ-साथ पेट्रोल पम्प संचालक और कर्मचारियों ने धक्का मारकर बस को पम्प से दूर किया। इसके बाद बस में बाकी बचे लोगों को नीचे उतारा गया। इससे पहले की कोई बड़ा हादसा होता अग्निशमन यन्त्र और बालू डाल कर आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में लगभग कई लोग झुलस गए हैं जिन्हें बिधनू सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है। घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित साढ़ के पास एचपी का पेट्रोल पम्प की है, जहां बारादेवी से फतेहपुर जनपद के जहानाबाद के लिए रवाना बस डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पम्प पर पहुंची थी।


शार्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

जानकारी के मुताबिक, बस ड्राइवर ने टंकी में डीजल डलवा ही रहा था कि तभी इंजन के पास शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग बस ड्राइवर की सीट से होते हुए लोगों की तरफ बढऩे लगी। इसी दौरान पम्प कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को धक्का मारकर पम्प से दूर हटाया। इसके बाद नीचे उतरने की हडबड़ी में फंसे लोगों को आराम से नीचे उतारने के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया गया। आग किस सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसी हुए लोगों को बिधनू सीएचसी में इलाज के लिए भेजा है। हादसे में जहनाबाद कोड़ा निवासी तबस्शुम (37) पत्नी सिराज , अयूब (13) पुत्र सिराज ,कापिल निवासी राजा राम पाल (62) पुत्र स्व बदलू पाल, ईंटारोरा गोपालपुर निवासी रिन्की (19) पुत्री छोटे लाल निषाद , कोरौना विधनू निवासी अन्जली सिंह (42) पत्नी राकेश सिंह चन्देल आदि आंशिक रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिलवाने के बाद पीछे से आ रही दूसरी बस से भेजा गया। इस घटना के बारे में घाटमपुर के थानाध्यक्ष दिलीप बिन्द के मुताबिक बस में शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर साढ़ चौकी पुलिस को भेजा गया था, कुछ लोग मामूली रूप से चोट आई थी सभी को दूसरी बस से जहानाबाद के लिए रवाना कर दिया गया है।