28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

# प्रदेश में कई मुख्यमंत्री लेकिन अखिलेश निर्णय लेने में सक्षम

सूबे के कौबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिहं के भाई शिवपाल सिहं यादव ये मानने से गुरेज नहीं करते कि प्रदेश में कई मुख्यमंत्री है

2 min read
Google source verification

image

vikas vajpayee

Sep 06, 2016

cabinet minister Shivpal singh yadav

cabinet minister Shivpal singh yadav

विकास वाजपेयी
कानपुर - उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव सिर पर है लेकिन समाजवादी पार्टी के अन्दर नम्बर एक बनने की दौड़ थमने का नाम नहीं ले रही। शहर में एक कार्यक्रम में सिरकत करने आये सूबे के कौबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिहं यादव के भाई शिवपाल सिहं यादव ये मानने से गुरेज नहीं करते कि प्रदेश में कई मुख्यमंत्री है।
हलांकि शिवपाल सिहं यादव की इस बात से अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। हलांकि सूबे के कैबिनेट मंत्री ने बाद में अपने बात पर यह भी कहां कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री चाहे जितने भी हो लेकिन किसी भी मामले में अंतिम निर्णय लेने का काम समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिहं यादव के पास ही रहता है।
हलांकि इस मामले पर सरकार की खिचाई भी हो चुकी है कि प्रदेश में कई मुख्यमंत्री होने से विकास के काम बाधित होते रहे है और किसी भी मामले में सरकार में मौजूद नेताओं में आपसी तालमेल की कमी से उसको 2017 में होने वाले चुनावों में काफी समस्या का सामना कर पड़ सकता है।
सुबे के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिहं यादव ने कहां कि यदि प्रदेश में एक से ज्यादा मुख्यमंत्री है तो इसमें हर्ज क्या है। साथ ही उन्होने कहा कि सरकार प्रदेश में काफी अच्छा काम कर रही है और आने वाले 2017 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को फिर से सरकार बनाने का मौका मिलने जा रहा है।
हलांकि सरकार के खिलाफ उन्होने विपक्षियों के द्वारा अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। शिवपाल सिहं यादव ने कहां कि पिछले काफी समय से प्रदेश के विपक्षी दल सरकार के खिलाफ लोगो में गलत सन्देश दे रहे है। हलांकि शिवपाल सिहं यादव ने कहा कि विपक्ष के आरोपो पर ध्यान न देकर सरकार का उद्देश्य जनता के कामों पर टिका है।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिहं यादव ने कहा कि प्रदेश में कई मुक्यमंत्री होने के बावजूद अखिलेश सिहं यादव निर्णय लेने में सक्षम है और किसी भी नीतिगत फैसले का निस्तारण अभी भी समाजवादी पार्टी परिवार के मुखिया मुलायम सिंह के पास ही रहता है।