13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के खेतों पर यूनिट लगाकर कैनोला तेल उत्पादन बढ़ाएगा सीएसए

कैनोला तेल में कम होता है हानिकारक एसिडकानपुर और आसपास बेहतर उत्पादन की उम्मीद

2 min read
Google source verification
Canola oil production

किसानों के खेतों पर यूनिट लगाकर कैनोला तेल उत्पादन बढ़ाएगा सीएसए

कानपुर। सेहत के लिए लाभदायक कैनोला तेल उत्पादन को लेकर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके लिए कानपुर और उसके आसपास के क्षेत्र को उपर्युक्त माना गया है, यहां बेहतर उत्पादन किया जा सकता है।

क्या है कैनोला तेल
है। कैनोला एक प्राकृतिक रूप से पैदा होने वाला पौधा नहीं है, बल्कि रेपसीड पौधा से आता है जो सरसों परिवार का हिस्सा है। हालांकि, कैनोला तेल काफी लोकप्रिय खाना पकाने का तेल है। इसकी महक प्राकृतिक होती है और इसमें संतृप्त वसा (सेचुरेटेड फैट) बहुत कम पाई जाती है। कैनोला तेल में सिर्फ सात प्रतिशत संतृप्त वसा होती है। साथ ही इसमें मोनोसेचुरेटेड और पॉलीअनसेचुरेटेड फैट बहुत अधिक मात्रा में होता है। इसके अलावा इसमें विटामिन ई भी बहुत अधिक होता

कैनोला तेल के फायदे
कैनोला ऑयल हृदय को स्वस्थ रखता है और शरीर की सूजन को कम करता है। अस्थमा और अर्थराइटिस जैसे रोगों के इलाज में भी उपयोगी है। इसका सेवन करने से शरीर का मेटाबोलिज्म बेहतर होता है। यह कैंसर के जोखिम को कम करने में बहुत लाभकारी होता है। यह ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डायबिटीज से पीडि़त मरीज यदि कैनोला ऑयल का सेवन करें तो इस ऑयल के सेवन से उनके शरीर में ब्लड ग्लूकोज का लेवल कम होता है। सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इस ऑयल में कुछ ऐसे तत्व पाये जाते हैं जो मस्तिष्क को स्वस्थ रखते हैं और उम्र बढऩे के साथ यादाश्त कमजोर होने की समस्या को भी दूर करते हैं। कैनोला ऑयल सिर की त्वचा और बालों को पोषण प्रदान करता है और रूसी की समस्या को दूर कर देता है।

खेतों पर ही लगेंगी यूनिट
कैनोला तेल या कैनोला शॉर्ट उत्पादन को कानपुर के आस-पास के जिलों में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। किसानों के लिए खेतों में ही यूनिट लगाने पर जोर रहेगा। दरअसल कैनोला तेल विभिन्न प्रकार के रेपसीड से प्राप्त किया जा रहा है, जिसमें हानिकारक एसिड की मात्रा कम होती है। कैनोला की डिमांड दिल्ली और मुम्बई में अधिक है। कानपुर और उसके आस-पास इसका बेहतर उत्पादन किया जा सकता है।