
कानपुर. माथे पर काला टीका, सिर पर लाल पट्टी, हाथ में दुनाला बंदूक और बदन पर बागी वर्दी। कोमल कर कमलों ने जब बंदूक थामी तो 6 लाख एकड़ में फैले इलाके में दहशत फैल गई। चंबल के बड़े-बड़े डाकू सरगना उसके बागी तेवरों की आग में पिघलते नजर आए। बीहड़ पट्टी से लेकर पूरे चंबल के चप्पे-चप्पे तक उसके नाम से ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते थे। कुछ ऐसी थी जंगल की बैंडिट क्वीन सीमा परिहार की धाक। इन दिनों सीमा परिहार ने रामकुमार परिहार (मुंह भोले भाई) के एक नई लड़ाई शुरू की है। वहीं इस बीच सीमा परिहार ने अपने जीवन के कई रहस्यों से भी परदा उठाया और खुलकर बात की। पूर्व दस्यू सुंदरी ने अपने पहले और दूसरे पति का नाम बताया। साथ ही बेटे का पिता का नाम भी बताया। इसके साथ ही सीमा परिहार ने बताया कि भाई राजकुमार परिहार का फर्जी एनकांउटर किस राजनीतिक दल ने करवाया था।
Updated on:
02 Feb 2018 12:46 pm
Published on:
02 Feb 2018 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
