
सीएनजी उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, शहर में जल्दी खुलेंगे 15 सीएनजी स्टेशन
कानपुर। शहर में जल्द ही 15 सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड के सीएनजी स्टेशन खुलेंगे. इनको 31 मार्च 2019 तक खोला जाएगा. इसी तरह से 500 किलोमीटर की लाइनों का संजाल भी सीयूजीएल बिछाएगा. दिसंबर तक सीयूजीएल के अफसर 35 हजार उपभोक्ता बढाएंगे. इसके बाद शहर में 70 हजार उपभोक्ता हो जाएंगे. यह जानकारी सीयूजीएल के निदेशक ने मंगलवार को दी.
ऐसी मिली है जानकारी
नगर निगम समिति में सीयूजीएल के प्रबंध निदेशक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी सीयूजीएल के 27 सीएनजी स्टेशन और 35 हजार पीएनजी के उपभोक्ता हैं. इनकी संख्या बढ़ाकर 42 और 70 हजार करनी है. अभी तक शहर में सीयूजीएल की लाइनों का संजाल 641 किलोमीटर है. ऐसे में उनके उपभोक्ताओं की संख्या एक लाख होनी चाहिए. जबकि सिर्फ 35 हजार ही उपभोक्ता हैं.
कंपनी लगातार कर रही है काम
दिसंबर तक इनको बढ़ाकर 70 हजार करना है. इसको लेकर कंपनी लगातार काम कर रही है. हर घर को पीएनजी से जोड़ने का काम चल रहा है. शहर के हर मोहल्ले को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है. अगर किसी को कोई जानकारी लेनी हो या फिर किसी को कोई दिक्कत हो तो वह चौबीस घंटे तक चलने वाले कंट्रोल रूम के नंबर 0512-2225500 पर फोन करके जानकारी हासिल कर सकता है. उनको पूरी जानकारी दी जाएगी. चीफ मैनेजर मार्केटिंग अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि सीयूजीएल ने छह महीने में छह हजार लोगों को गैस के कनेक्शन दिए हैं.
शहीदों को होगा समर्पित
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर विजय चौक मोतीझील चौराहे पर बुधवार को अमर जवान ज्योति का शुभारंभ करके शहीदों को समर्पित किया जाएगा. इसमें 24 घंटे तक डेढ़ फीट ऊंची ज्योति जलेगी. यह जानकारी महापौर प्रमिला पांडेय और सीयूजीएल के निदेशक अमरेंद्र कुमार ने दी. समारोह में मेजर सलमान, संदीप सिंह, कैप्टन आयुष यादव, गोपाल स्वरूप, सब इंस्पेक्टर शिव सिंह के परिजन और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव वर्मा मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक ज्योति का शुभारंभ महापौर प्रमिला पांडेय और पूर्व महापौर जगतवीर सिंह द्रोण करेंगे.
Published on:
25 Jul 2018 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
