
president
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. राष्ट्रपति ( president ) रामनाथ कोविंद कानपुर दौरे के लिए पहुंचे हैं। वह तीन दिन कानपुर में रहेंगे। सफदरगंज रेलवे स्टेशन से द रॉयल रेजिडेंसी ट्रेन से वह शाम 7:45 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचे तो यहां राज्यपाल ( Governor ) और मुख्यमंत्री ( UP CM Yogi Adityanath ) ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रही। कानपुर पहुंचने पर एक अफसर ने कहा कि राष्ट्रपति आशीर्वाद देने आए हैं तो इस पर राष्ट्रपति ने जवाब दिया वह आशीर्वाद देने नहीं बल्कि लेने के लिए हैं।
कानपुर ( Kanpur ) पहुंचने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक सादे समारोह के मंच को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लंबे समय से कानपुर आने का प्रयास कर रहा था। राष्ट्रपति से पहले जिलाधिकारी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा था कि देश के राष्ट्रपति हमें आशीर्वाद देने आए हैं, इस पर राष्ट्रपति बोले कि मैं आशीर्वाद देने नहीं आशीर्वाद लेने आया हूं. इसके बाद अपनी यादें साझा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि झींझक की गलियां और रेलवे स्टेशन उन्हें आज भी याद हैं। उन्हे याद है जब वह घंटों रेलवे स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार किया करते थे। बोले कि मैं परोंख से खानपुर होकर जाता था तो झींझक में मिठाई की दुकान थी वह मुझे आज भी याद है. अपनी पुरानी बातों को दोहराते हुए राष्ट्रपति ने अपने पुराने मित्रों बाबूराम वाजपेई और रामविलास त्रिपाठी के नाम भी बोले और कहा कि हमारे सभी पुराने दोस्त थे जो आज हमसे बिछड़ गए हैं। बोले कि कोरोना बीमारी की वजह से आज वह हमारे बीच नहीं रहे।
इस तरह राष्ट्रपति ने कोरोना से इस दुनिया को छोड़ कर चले गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और आशंकित तीसरी लहर से सावधान रहने की सलाह देते हुए सभी से मास्क लगाने की अपील की। उन्हाेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी कहा और बोले कि प्रधानमंत्री ने देश के लिए वैक्सीन फ्री दी है।
Updated on:
25 Jun 2021 10:42 pm
Published on:
25 Jun 2021 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
