
खूबसूरती के चक्कर में खत्म कर डाली बसी बसाई जिंदगी
कानपुर। काकादेव कोचिंग मंडी के मैथ टीचर मोहम्मद सहवान का अंत बेहद दुखद रहा। मौजूदा हालातों में जो कहानी बन रही है, उसके मुताबिक सहवान ने अपनी दूसरी पत्नी नमरा का कत्ल किया और फिर खुद जहर खाकर जान दे दी। मगर इन हालातों को खुद सहवान ने ही जन्म दिया। खूबसूरत लड़की के चक्कर में उसने अपनी बसी बसाई जिंदगी को खुद ही तबाह कर डाला और पीछे छोड़ गया अपना बिलखता हुआ परिवार।
पैसा आया तो बीबी भी बदल डाली
सुनने में बड़ा अजीब लगा। पैसा आने पर लोग कपड़ा, मकान और गाड़ी बदल डालते हैं, मगर सहवान ने तो बीबी भी बदल डाली। जब सहवान का निकाह समराना से हुआ था तब वह बेहद साधरण जीवन जी रहा था। मगर जैसे-जैसे उसका कोचिंग व्यवसाय बढ़ता गया तो पैसा भी बढ़ता गया। जब पैसा बढ़ा तो जीवनशैली भी बदली और उसने अपनी बीबी भी बदल डाली और अपनी प्रेमिका नमरा से निकाह कर लिया और उसी के साथ रहने लगा।
पहली बीबी के पिता ने दी थी मदद
सहवान जो कुछ भी बना अपनी पहली बीबी की वजह से बना। पहली बीबी के पिता ने सहवान को कोचिंग शुरू करने के लिए ९० लाख रुपए की मदद दी थी। जिसके दम पर वह कोचिंग मंडी में खुद को स्थापित कर सके। मगर इसके बाद ही सहवान नमरा के नजदीक आ गया। नमरा और सहवान का प्रेम प्रसंग कोचिंग के दौरान ही हो गया था। नमरा सहवान की ही कोचिंग में पढ़ती थी। जब नमरा से सहवान के प्रेम प्रसंग की जानकारी समराना के पिता को हुई तो उसने सारे संबंध तोड़ लिए थे।
जिंदगी बन गई थी नर्क
सहवान के नजदीकी लोगों की मानें तो नमरा से निकाह के बाद सहवान चैन से नहीं रह पाया। पहली पत्नी से तलाक के बावजूद सहवान अपने बच्चों को नहीं भूल पाया था और अपने बच्चों को साथ रखना चाहता था, पर नमरा इसके लिए तैयार नहीं थी और इसी वजह से दोनों में झगड़े होते थे।
Published on:
01 May 2019 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
