26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नल ने घर पर दी डिनर पार्टी, दोस्त के बेहोश होने पर उसकी रशियन पत्नी से किया रेप

आरोप है कि कर्नल ने पार्टी में बुलाकर दोस्त की रशियन पत्नी को नशीला पदार्थ दिया, बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में फरार हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
कर्नल ने घर पर दी डिनर पार्टी, दोस्त के बेहोश होने पर उसकी रशियन पत्नी से किया रेप

कर्नल ने घर पर दी डिनर पार्टी, दोस्त के बेहोश होने पर उसकी रशियन पत्नी से किया रेप

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो (सीओडी) में तैनात एक कर्नल पर अपने ही दोस्ती की पत्नी संग दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि कर्नल ने पार्टी में बुलाकर दोस्त की रशियन पत्नी को नशीला पदार्थ दिया, बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में फरार हो गया। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

ड्रिंक पीकर हुए बेहोश

विभुति खंड गोमती नगर लखनऊ निवासी दोस्त द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक कर्नल नीरज गहलोत उनके पुराने मित्र है। वह यहां पर सीओडी ऑफिसर्स मेस में रहते हैं। 10 दिसम्बर को उसने मित्र को परिवार सहित पर डिनर पर बुलाया था। दोस्त अपनी रशियन मूल की पत्नी के साथ रात करीब 9 बजे सरकारी बंगले पर पहुंचे थे। वहां पर अंदर जाने के बाद वह लोग ड्राइंग रूम में बैठे। उस दौरान कर्नल ने दोस्त को ड्रिंक दी। ड्रिंक पीने के बाद वह तुरंत बेहोश हो गए। आरोप है कि इस सिचुएशन का फायदा उठाते हुए कर्नल मित्र की पत्नी को घसीटते हुए कमरे में ले गया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। कर्नल ने पीड़िता को इतनी जोर का थप्पड़ मारा कि वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसका रेप किया।

पीड़िता का मेडिकल परीक्षण

राजकुमार अग्रवाल एसपी पूर्वी के अनुसार, आर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी हो चुका है। सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराया जाएगा। कर्नल की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:निवेशकों से सीधा संपर्क साधने की तैयारी, फोन पर पूछी जाएंगी उनकी समस्याएं

ये भी पढ़ें:50 लाख की फिरौती के लिए नाबालिग चाचा ने की मासूम की हत्या, परिजनों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन