23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमिश्नर प्रणाली लागू, यह थाने होंगे पुलिस कमिश्नर के आधीन

34 थाने होंगे कमिश्नर के आधीन जबकि 11 थानों को आउटर

less than 1 minute read
Google source verification
कमिश्नर प्रणाली लागू, यह थाने होंगे पुलिस कमिश्नर के आधीन

Pattrika

कानपुर. यूपी कैबिनेट में कानपुर में कमिश्नरेट लागू करने का निश्चय किया है जिसके अंतर्गत 34 थाने होंगे। जबकि कानपुर देहात के थानों को कानपुर आउटर अधीन थाना कहा गया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। अब कानपुर में पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति होगी। जिन्हें कार्यपालक मजिस्ट्रेट, अपर जिला मजिस्ट्रेट, जिला मजिस्ट्रेट की शक्तियां मिलेंगी।

इस प्रकार होगी नई तैनाती

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कानपुर नगर में तैनात पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त, उप पुलिस आयुक्त, अपर उप पुलिस आयुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त की तैनाती होगी।

यह थाने कमिश्नरेट आधीन होंगे

कानपुर नगर के आधीन आने वाले पुलिस थानों में कोतवाली, फीलखाना, मूलगंज, कलेक्टर गंज, हरबंस मोहाल, बादशाही नाका, अनवरगंज, रायपुरवा, बेगमगंज, छावनी, रेल बाजार, चकेरी, कर्नलगंज, ग्वालटोली, कोहना, सीसामऊ, बजरिया, चमनगंज, स्वरूप नगर, नवाबगंज, काकादेव, कल्याणपुर, पनकी, बिठूर, बाबू पुरवा, जूही, किदवई नगर, गोविंद नगर, गौशाला, बर्रा, नजीराबाद, फजलगंज, अरमापुर, महिला थाना शामिल है।

कानपुर आउटर के आधीन थाना

इसके अतिरिक्त कानपुर आउटर के अधीन आने वाले थानों में महाराजपुर, नर्वल, सचेंडी, बिल्हौर, ककवन, चौबेपुर, शिवराजपुर, घाटमपुर, साद्र, सजेती, बिधनू