28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं समाज का दुश्मन लिखा पोस्टर पुलिस ने थमाया

लाकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस की जारी है कार्रवाई, बिना किसी कार्य के घर से बाहर निकलनें पर रोक लगाई।

2 min read
Google source verification
मैं समाज का दुश्मन लिखा पोस्टर पुलिस ने थमाया

मैं समाज का दुश्मन लिखा पोस्टर पुलिस ने थमाया

कानपुर।कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश में लाॅकडाउन का ऐलान किया गया है। पुलिस-प्रशासन की तरफ से लोगों को बाहर नहीं निकलने की हिदायद दी गई है, बावजूद सड़कों पर भीड़ जमा हो रही है। अब पुलिस ने इन पर काबू करने के लिए अनोखी सजा इजाद की है। पुलिस ने तरह-तरह के पोस्टर तैयार किये हैं। इसमें लिखा है कि मैं समाज का दुश्मन हूं, जो बेवजह घर से निकला हूं और मास्क नहीं लगाया है। पुलिस लोगों को रोक-रोक कर पोस्टर हाथों में थमाकर फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रही थी।

एसएसपी ने दिए आदेश
एसएसपी अनंत देव के आदेश पर पुलिस एक्शन में हैं और बिना किसी कार्य के बाहर घुमने वालों पर शिकंजा कस रही है। मंगलवार को चेकेरी थानाक्षेत्र के जाजमऊ इलाके में लोगों को मुर्गा बनाया गया तो वहीं हैलट के पास युवकों को हाथ में पोस्टर थमाया गया। जिसमें लिखा था कि मैं समाज का दुश्मन हूं और बिना किसी काम के घर से बाहर निकला हूं। पुलिस ने दर्जनों लोगों को पोस्टर थामा उन्हें सोशल मीडिया में वायरल कर सख्त हिदायद दी है कि जो बाहर पाया जाएगा उसे कुछ इसी तरह से सजा दी जाएगी।

लाॅकडाउन का करें पालन
एसएसपी अनंत देप तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन में सुबह छह से 11 बजे तक आवश्यक चीजों की खरीदारी का समय तय किया गया था। इसके बाद जो लोग सड़क पर निकले उन पर कार्रवाई की गई। खासकर उन लोगों पर जो बगैर किसी कारण घर से बाहर निकले। एसएसपी ने लोगों से अपील की वह घरों से न निकलें। क्योंकि कोरोना महामारी आपको भी हो सकती हे। इससे बचना और दूसरों को बचाना है तो घर पर एकातंवास में रहना होगा। जो पालन नहीं करेगा उसे भेज भी भेजा जाएगा।

84 मुकदमे दर्ज
शहर के विभिन्न थानों में धारा 144 के उल्लंघन में 84 मुकदमे दर्ज कर 454 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। 230 लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने लाया गया और रात में चेतावनी देकर जमानत पर छोड़ा गया। इस दौरान 60 बाइक भी सीज की गईं। कल्याणपुर थानाक्ष़्ोत्र में भी पुलिस सड़क पर रही और दर्जनों वाहनों की हवा निकाली। इसके अलावा कुछ को गिरफ्तार भी किया गया। एसएसपी ने कहा है कि बुधवार को लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। हर चैराहे और मोहल्लों पर पुलिस तैनात की जाएगी। जरूरत की समाग्री अब घरों में पुलिस-प्रशासन के अघिकारी पहुंचाएंगे।

सीमा सील
कानपुर की सभी सीमा सील कर दी गई हैं। शुक्लागंज से आने वाले दोनों पुलों के पास बैरियर लगा दिए गए। इसी तरह गंगा बैराज, लखनऊ हाईवे, आगरा हाईवे, प्रयागराज हाईवे, जीटी रोड पर मकनपुर के आगे बैरियर लगा दिए गए। वाहन सवारों को किसी समारोह या भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में नहीं आने दिया गया। पुलिसकर्मियों से कहा गया कि वह जरूरतमंद को ही आने दें। डीएम ने लोगों से कहा है कि धैर्य और बिना डरे इस महामारी का मुकाबला करें। प्रशासन आमलोगों की हरसंभव मदद करेगा।

Story Loader