17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 update:  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में तेजी से वृद्धि, कुल संख्या 200 के पार

एक बार फिर कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। आज 40 व्यक्ति कोरोनावायरस संक्रमित मिले। जिससे कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 200 को पार कर गई है। डॉक्टरों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे और मास्क का प्रयोग जरूर करें। अपने साथ सैनिटाइजर भी जरूर रखें।

2 min read
Google source verification
Covid-19 update:  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में तेजी से वृद्धि, कुल संख्या 200 के पार

Covid-19 update:  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में तेजी से वृद्धि, कुल संख्या 200 के पार

कानपुर में एक बार फिर कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि नजर आ रही है। आज 40 संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही कुल सक्रिय केस की संख्या 200 से पार हो गई है। खास बात यह है कि अब गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। ऐसे में विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे। इसके साथ ही मास्क का प्रयोग जरूर करें। क्योंकि धीरे धीरे धीरे कोरोनावायरस संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

कानपुर में आज कोरोनावायरस से संक्रमित 40 मरीज मिले हैं। जिससे अब कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 200 को पार करते हुए 218 हो गई है। बारिश के मौसम में वायरल बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है और इनकी संख्या भी बढ़ने लगती है। ऐसे में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सीएमओ कार्यालय के अनुसार आज कैंट, गुजैनी, अंबेडकर पुरम, चौबेपुर, नारामऊ, कल्याणपुर, रहमत नगर, छपेड़ा पुलिया, शारदा नगर, लाल कुर्ती, जिला जेल, सर्किट हाउस, विनायकपुर, मस्वानपुर, केशव नगर, पुखराया, आईआईटी, घाटमपुर, निबिया खेड़ा, इटारा आदि क्षेत्रों में संक्रमित मरीज मिले हैं।

डॉ राजेश कुमार ने बताया

इस संबंध में बातचीत करने पर डॉ राजेश कुमार ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचने का एकमात्र रास्ता कोविड-19 प्रोटोकॉल है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर घूमने फिरने ना जाए। अगर घर से निकले तो मास्क लगाना जरूरी है। एक बार फिर अपने साथ सैनिटाइजर लेकर चलने की जरूरत है। अपने मुंह, आंख, नाक में हाथों को ना लगाएं। बचाव ही बीमारी से बचने का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों को हल्का बुखार के साथ गले में खराश और सर्दी-खांसी की बीमारी हो जाती है। इम्यूनिटी पावर बढ़ाने वाली खाद्य पदार्थों को लेते रहें। इसके साथ ही बासी खाना का प्रयोग ना करें। कटे फल भी नुकसानदायक हैं।