
कानपुर देहात में झोपड़ी में आग लगने से 5 लोग जिंदा जल गए। घटना स्थल पर पहुंचकर डीएम ने घटना के बारे में जानकारी ली।
Burning to Death : कानपुर देहात में एक झोपड़ी में आग लगने से माता-पिता और तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक परिवार के 5 लोग और पूरी गृहस्थी जल गई थी। घटना रूरा थाना के हारामऊ गांव में बंजारों की बड़ी बस्ती की है।
झोपड़ी में सो रहा था परिवार
रूरा के हारामऊ गांव में एक बंजारा डेरा है। डेरा में सैकड़ों परिवार झोपड़ी बनाकर रहते हैं। इस डेरे पर प्रकाश अपनी पत्नी रेशम, पुत्र सतीश, बहु काजल, दो नाती और एक नातिन के साथ झोपड़ी में रहता था। प्रकाश व सतीश मजदूरी करते थे।
रोज की तरह खाना खाने के बाद पूरा परिवार सोने के लिए झोपड़ी के अंदर चला गया था। रविवार सुबह अचानक झोपड़ी में आग लग गई। चीख-पुकार सुन बस्ती के लोग दौड़े और बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन, तब तक झोपड़ी के अंदर सो रहे पांचों लोगोँ की जलकर मौत हो गई। जबकि आग बुझाने में मृतक सतीश की मां गंभीर रूप से झुलस गईं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
आग बुझाने के प्रयास में महिला झुलसी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति व डीएम नेहा जैन भी पहुंच गए। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि बंजारा डेरा पर रविवार सुबह एक झोपड़ी में आग लगी थी। हादसे में झोपड़ी के अंदर सो रहे प्रकाश के पुत्र सतीश (30 वर्ष), काजल (26 वर्ष), सनी (6 वर्ष), संदीप ( 5 वर्ष ) और बेटी गुड़िया (3 वर्ष) की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं, आग बुझाने के प्रयास में एक महिला भी आग की चपेट में आकर झुलस गई है, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
आग लगने के कारण का लगाया जा रहा है पता
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि दंपति और मासूम बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही झोपड़ी में आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
Published on:
12 Mar 2023 05:41 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
