22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur Dehat में हुआ अपराध गोष्ठी का आयोजन,एसपी बोले, फरियादियों के साथ शालीनता से आए पेश

Kanpur Dehat News: पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में एसपी ने कहा कि थाने पर आने वाल फरियादियों, सीनियर सिटीजन के साथ विनम्र व शालीनता से व्यवहार करें।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur Dehat में हुआ अपराध गोष्ठी का आयोजन,एसपी बोले, फरियादियों के साथ शालीनता से आए पेश

Kanpur Dehat में हुआ अपराध गोष्ठी का आयोजन,एसपी बोले, फरियादियों के साथ शालीनता से आए पेश

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा इकाई प्रभारी के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। एसपी ने कहा कि थाने पर आने वाल फरियादियों, सीनियर सिटीजन, जनप्रतिनिधि व पत्रकारों के साथ विनम्र व शालीनता से व्यवहार करें। जिससे कि आम जनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण को लेकर थानों पर आ सके।

अपराधियों को करे चिन्हित

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों से कहा कि 'जागते रहो' अभियान के तहत रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाने के साथ साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करें। इस साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि डायल 112 के समस्त वाहन अपने-अपने क्षेत्र के बाजारों, कस्बों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार भ्रमणशील रहे। इस साथ साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर आम जनमानस को सम्बन्धित हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाए।

शीघ्र किया जाए शिकायतों का निस्तारण

एसपी ने कहा कि थानों में लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करें और दर्ज अपहृताओं की शीघ्र बरामदगी करें। इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इसके साथ ही समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग चलाकर यातायात नियमों का पालन करने को लेकर आम जनमानस को जागरूक करें। अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराधियों के विरुद्ध अभियान भी चलाएं और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करें।