
आपके घर पहुंचेगी डिग्री-मार्कशीट, छात्रों को करना होगा ये काम
कानपुर. सीएसजेएमयू ने अपने छात्रों के लिये नई सुविधा उपलब्ध कराई है। छात्रों को डिग्री-डुप्लीकेट मार्कशीट या फिर ट्रांसक्रिप्ट घर बैठे मिल जाएगी। साथ ही आवेदन करने के सात से पंद्रह दिनों में सारे दस्तावेज आपके घर पर भी डाक से पहुंचा दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन के दौरान ही छात्रों को दो विकल्प दिए जाएंगे। पहला विकल्प विश्वविद्यालय काउंटर से दस्तावेज प्राप्त करने का होगा जबकि दूसरे विकल्प से डाक के जरिये दस्तावेज मिलेंगे। डाक की सुविधा के लिए जल्द ही भारतीय डाक सेवा से समझौता भी किया जाएगा।
रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ये सुविधा केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगी जिनके दस्तावेजों में किसी तरह का त्रुटि संशोधन नहीं होगा। अगर त्रुटि संशोधन करना है तो ऐसे छात्रों को विश्वविद्यालय में आकर आवेदन करना होगा। सिंह ने बताया कि विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाने वाले छात्रों को ट्रांसक्रिप्ट की जरूरत होती है। ऐसे में अब छात्र इसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे। खास बात है कि 15 से 20 दिनों में छात्र ऑनलाइन ही ट्रांसक्रिप्ट अपने ईमेल पर भी हासिल कर सकेंगे जो हर जगह मान्य भी होगी।
Updated on:
25 Jun 2019 02:38 pm
Published on:
25 Jun 2019 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
