
६११ कॉलेजों के ९० हजार छात्रों का ग्रेजुएशन का रिजल्ट रुका
कानपुर। बीए, बीएससी और बीकॉम के छात्र बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। इन छात्रों का रिजल्ट आधा अधूरा ही जारी कर दिया गया है। परीक्षाफल घोषित होने के बाद छात्र जब वेबसाइट पर रिजल्ट देख रहे हैं तो वह अनकंपलीट बता रहा है। यह स्थिति उन छात्रों की है जिनका रिजल्ट घोषित हुआ है। जबकि ६११ महाविद्यालयों का तो परीक्षाफल घोषित ही नहीं किया गया है। जल्दी-जल्दी नतीजे घोषित करने के चक्कर में विश्वविद्यालय हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटका दिया है।
९० हजार छात्र मुश्किल में
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने बीएससी के बाद गुरुवार देर शाम बीए तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। छात्रों को जानकारी होते ही जब वेबसाइट पर रिजल्ट देखना चाहा तो वह अनकंपलीट बताने लगा। मालूम करने पर पता चला कि विवि ने 6११ कॉलेजों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया है। इन कॉलेजों के करीब ९० हजार छात्र नतीजों को लेकर परेशान हैं। अंतिम वर्ष का रिजल्ट अधूरा जारी होने से छात्र काफी परेशान हैं। शहर या छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के अलावा दूसरे शहर या अन्य विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम होना जरूरी है।
१५ मई तक घोषित होना था रिजल्ट
सीएसजेएमयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने 15 मई तक सभी विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया था। मगर निर्धारित समय तक सिर्फ बीकॉम का परीक्षा परिणाम जारी होने से कुलपति ने परीक्षा विभाग के अधिकारियों को लेटलतीफी छोड़ जल्द रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया। इसके बाद परीक्षा विभाग ने रिजल्ट तो जल्द जारी करने शुरू कर दिए मगर आधे-अधूरे। बीएससी तृतीय वर्ष का रिजल्ट 17 मई को जारी किया। इसमें करीब 500 से अधिक कॉलेजों का रिजल्ट रोक दिया गया। इसी तरह 23 मई को बीए तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है। इसमें भी 6११ कॉलेजों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।
शहर के इन कॉलेजों का रिजल्ट लटका
कानपुर के जिन 54 कॉलेजों के परिणाम जारी नहीं किए गए उनमें पीपीएन डिग्री कॉलेज, डीएवी कॉलेज, डीबीएस कॉलेज, जुहारी देवी महिला पीजी कॉलेज, ज्वाला देवी विद्या मंदिर महिला पीजी कॉलेज, महिला महाविद्यालय, एएनडी नगर निगम बालिका महाविद्यालय आदि कॉलेज हैं।
Published on:
25 May 2019 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
