22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानवर के रुप में आया फरिश्ता, बचाई अबला की लाज, होने वाला था गैंगरेप

इस समय शहर के हालात पुलिस के काबू से बाहर हो चुके है जिसकी वजह से शहर में रोजाना अपहरण, लूट, वसूली, और बलात्कार की घटनाएं आम हो गयी है।

2 min read
Google source verification

image

vikas vajpayee

Jun 21, 2016

gangrape

gangrape

कानपुर। इस समय शहर के हालात पुलिस के काबू से बाहर हो चुके है जिसकी वजह से शहर में रोजाना अपहरण, लूट, वसूली, और बलात्कार की घटनाएं आम हो गयी है। इसी मौके का फायदा उठाते हुए स्वरुपनगर थानाक्षेत्र स्थित लाला लाजपतराय हॉस्पिटल की झाडि़यों में कुछ बदमाशों ने एक युवती को तंमचे के बल पर दबोच लिया और गैंगरेप करने की कोशिश की। यही नहीं ये बेखौफ दरिन्दे पीडित लडकी के शिकायत करने पर पुलिस को गाली देते रहे, लेकिन कुत्तों की झुण्ड के भौंकने पर बदमाश मौके से भाग निकले। फिर कही जाके पीड़ित लड़की अपने घर पहुंच सकी। जिसके बाद पीडि़ता अपनी मां के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंची।

जानकारी के मुताबिक स्वरुपनगर क्षेत्र में स्थित शाही दरबार अपार्टमेंट में रहने वाली युवती देर रात अपनी मां के साथ वह हैलट परिसर के अन्दर बने रास्ते से दुकान जा रही थी। जैसी वह अपनी मां के साथ हैलट के सर्जरी वार्ड के पास पहुंची तो उसे क्षेत्र के ही कामरान, आसिफ व अन्य दो साथियों के साथ मिले। बदमाशों ने उसे दबोच मां को धक्का देकर गिरा दिया और बेटी को झाडि़यों की ओर खींच ले गए। बेटी के साथ हो रही हरकत को देखकर महिला ने चिल्लाने की काफी कोशिश की लेकिन उनका कुछ बिगाड़ नहीं सकी और सभी बेटी के साथ अश्लीलता की हदें पार करते हुए शरीर को कपड़ों को फाड़ने लगे।

दरिन्दों की इस हरकत को मां के सामने बेटी सहती रही और ये जालिम अपनी मनमानी करते रहे। लेकिन कुदरत को तो कुछ और ही मंजूर था तो पता नहीं कहां से कुत्तों का एक झुंड वहां पर आ गया। कुत्तों के इस झुंड को देख कर ये दरिन्दे घबराये और थोड़ा पीछे हटने लगे इसी बीच एक दरिन्दे ने कुत्तों पर ईंट जैसे ही फेंकी सारे कुत्ते हमलावर हो गए और ये सभी वहां से भाग खड़े हुए। हालांकि पुलिस का रोल इसके बाद और दुख देने वाला रहा। परेशान हालात में जैसे ही पीड़ित की मां और लड़की कराहते हुए थाने पहुंची तो पुलिस रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही करने के बजाए लड़की को ही नसीहत देने लगी साथ ही सुनसान रास्ते पर न जाने की हिदायत भी दे डाली।

थाने में अन्याय का परचम लहरता देख ये दोनों किसी तरह शहर के कप्तान के द्वार पहुंची और अपनी आप बीती सुना डाली। पुलिस के इस रवैये से नाराज कप्तान ने थानेदार को तुरन्त जांच करके रिपोर्ट लिखने के आदेश दिए।