कानपुर। इस समय शहर के हालात पुलिस के काबू से बाहर हो चुके है जिसकी वजह से शहर में रोजाना अपहरण, लूट, वसूली, और बलात्कार की घटनाएं आम हो गयी है। इसी मौके का फायदा उठाते हुए स्वरुपनगर थानाक्षेत्र स्थित लाला लाजपतराय हॉस्पिटल की झाडि़यों में कुछ बदमाशों ने एक युवती को तंमचे के बल पर दबोच लिया और गैंगरेप करने की कोशिश की। यही नहीं ये बेखौफ दरिन्दे पीडित लडकी के शिकायत करने पर पुलिस को गाली देते रहे, लेकिन कुत्तों की झुण्ड के भौंकने पर बदमाश मौके से भाग निकले। फिर कही जाके पीड़ित लड़की अपने घर पहुंच सकी। जिसके बाद पीडि़ता अपनी मां के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंची।