
कब्रिस्तान भूमि पर किया दबंगो ने कब्जा, आरोप लगा जिलाधिकारी से शिकायत, डीएम बोले कि....
कानपुर देहात-शासन के सख्त निर्देशों के बावजूद भूमाफिया हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही कानपुर देहात के सिकन्दरा में दबंगों द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। कब्रिस्तान भूमि पर कब्जे को लेकर सिकन्दरा कस्बे के महिला पुरुषों में आक्रोश पनप गया। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से शिकायत की। लोगों द्वारा दबंगों से कब्रिस्तान की जगह मुक्त कराकर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। वहीं सिकंदरा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद ने आरोप लगाते हुए बताया कि दंबग सीताराम कटियार ने एसडीएम सिकन्दरा से सांठ गाँठ कर कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर लिया है।
सत्तासीन पार्टी से जुड़ा होने के चलते जिला प्रशासन भी अनदेखी कर रहा है और कार्रवाई करने से बच रहा है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि एसडीएम से मिलीभगत के चलते कब्रिस्तान की जमीन पर लेखपाल और कानूनगो ने गलत पैमाइश की गई है। मामले को लेकर डीएम से शिकायत की है। डीएम ने दोबारा पैमाइश कराकर न्याय करने की बात कही है। वहीं इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कब्रिस्तान जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराने की बात सामने आई है। एसडीएम सिकंदरा ने उस पर निर्माण कार्य रुकवा दिया है। फिलहाल सिकन्दरा एसडीएम से बात कर कहा गया है कि राजस्व टीम गठित कर दोनों पक्षो को बुलाकर पैमाइश करायी जायेगी। इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Published on:
19 Dec 2019 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
