
लंदन में पढ़ाई कर रही बेटी
कानपुर के किदवाई नगर का मामलाा है। यहां की सिद्धात्री अवस्थी लंदन में प्रजेक्ट मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने अपने पिता राजेंद्र अवस्थी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। सिद्धात्री ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र अवस्थी अय्याश किस्म के व्यक्ति हैं। पैसों के लिए घर में मारपीट करते हैं। राजेंद्र अवस्थी ठेकेदारी का काम करते हैं। उसके 2 बेटे और 1 बेटी सहित 3 बच्चे हैं। उसकी बेटी लंदन में पढ़ाई करती है। भारत आकर उसने अपने पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
दिल्ली में ठेकेदारी करता है भाई
सिद्धार्थी ने पुलिस में केस दर्ज करवाते हुए बताया है कि उनके पिता राजेंद्र अवस्थी अय्याश किस्म के व्यक्ति है। पैसों के लिए घर में मारपीट करते हैं। सिद्धात्रि का एक भाई दिल्ली में ठेकेदारी करता है। दूसरा भाई लखनऊ में व्यापार करता है। सिद्धात्रि के मुताबिक, उसके भाई ने उसकी शादी के लिए कुछ जेवरात और नगदी जमा कर रखे थे। मां ने जेवरात और नगदी को अलमारी में सुरक्षित रखा हुआ था।
20 लाख के जेवरात और 11 लाख नगदी लेकर फरार
बेटी का आरोप है कि 30 जुलाई को पिता ने मां से लॉकर की चाबी मांगी, जिसको देने से मां ने मना कर दिया. इस पर पिता ने गुस्से में मां को जमकर पीटा और लॉकर में रखें 20 लख रुपए के जेवरात और 11 लाख नगदी को लेकर फरार हो गए. बेटी का आरोप है कि पिता ने उसकी मां की नाक में लगा ऑक्सीजन पाइप भी निकाल कर फेंक दिया, जिससे उनकी जान पर बन आई.
फौरन देश वापस आई बेटी
लंदन में पढ़ रही बेटी को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला, वह फौरन देश लौट आई. कानपुर आकर युवती ने अपने पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इस पूरे मामले पर एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने कहा, “जांच की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, कार्रवाई की जाएगी।”
Published on:
02 Sept 2023 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
