
Kanpur News:लापता हुई किशोरी का शव युवक के साथ पेड़ से मिला लटकता हुआ,जांच में जुटी पुलिस
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र के अंतर्गत से लापता हुई किशोरी का शव मूसानगर के जंगल में एक युवक के साथ पेड़ से लटकता हुआ पुलिस को मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच के लिए एएसपी राजेश पांडे ने टीम गठित कर दी है।
क्या है मामला
बताते चलें कि भोगनीपुर के गौर गांव निवासी काजू की बेटी रोली (14) बुधवार दोपहर में घर से अचानक लापता हो गई थी। बेटी के लापता होने की जानकारी होते ही पिता ने भोगनीपुर थाने में देर रात लछियामऊ कंचौसी दिबियापुर,औरैया निवासी छोटू के खिलाफ बेटी को बहलाकर ले जाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसके बाद से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। इस दौरान सर्विलांस से दोनो की लोकेशन पुलिस को मूसानगर क्षेत्र के सरांय के पास जंगल में मिलने पर भोगनीपुर कोतवाल प्रमोद शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो दोनों के शव नीम के पेड़ में फांसी पर लटके मिले। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घटना की जानकारी फोरेंसिक टीम के साथ साथ किशोरी के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद दोनों शवों को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
क्या बोले एएसपी
एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि लापता किशोरी व युवक का शव फांसी पर लटके मिले हैं। दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
27 Jul 2023 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
