7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का दौरा, बोले- डेढ़ साल की बातचीत के बाद चीन के साथ हुआ समझौता

Defense Minister Rajnath Singh visit to Kanpur कानपुर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखना चाहता है। इसके साथ ही उन्होंने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का भी दौरा किया और रक्षा उपकरणों के विषय में जानकारी प्राप्त की। रक्षा मंत्री आईआईटी कानपुर के 65वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आए हैं।

2 min read
Google source verification
ऑर्डनेंस फैक्ट्री कानपुर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

ऑर्डनेंस फैक्ट्री कानपुर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Defense Minister Rajnath Singh visit to Kanpur उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बहुत जल्दी परिस्थितियों अनुकूल होगी और विकास बहुत तेजी से होगा। पहले से आतंकवादी घटनाएं कम हुई है। सिक्योरिटी फोर्सेज अच्छा कार्य कर रही हैं। आईआईटी कानपुर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी पर बरेली के मौलाना अपने फतवा जारी किया है।‌ इस पर पूछे गए सवाल पर रक्षा मंत्री हाथ जोड़कर चल दिए। राजनाथ सिंह आईआईटी के 65वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इस मौके पर हरिहर धाम स्थित धार्मिक गुरु से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें: UP By Election 2024: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी पहुंची भोले बाबा के मंदिर, किया जलाभिषेक, की पूजा अर्चना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पहुंचे। यहां पर सुरक्षा क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण उपकरण जिसमें सुरक्षा कर्मियों की वर्दी, धनुष, सारंग, टी-90 टैंक आदि का निर्माण होता है। उनके विषय में जानकारी प्राप्त की और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अधिकारियों के साथ बैठक की। ‌ ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में एडवांस्ड इक्विपमेंट वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड की इकाई कम कर रही है। इस दौरान रक्षा मंत्री ने हीट ट्रीटमेंट और न्यू असेंबली शॉप आदि का भी निरीक्षण किया। ‌

रक्षा मंत्री ने कहा भारत सभी पड़ोसियों से अच्छे संबंध का इच्छुक

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखना चाहता है। भारत और चीन के बीच पिछले डेढ़ साल से आर्मी और डिप्लोमेटिक स्तर पर बातचीत चल रही थी। अब दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। डेमचौक पर पेट्रोलिंग शुरू हो गई है। रक्षा मंत्री ने आईआईटी कानपुर को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। ‌उन्होंने लिखा कि आईआईटी कानपुर ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पिछले 64 सालों में आईआईटी कानपुर ने 45 हजार से ज्यादा ब्रिलियंट ग्रैजुएट्स दिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

कानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग