24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर

CSA में लगी आईटी सेल की पाठशाला, डिप्टी सीएम पढ़ा रहे जीत का ककहरा

CSA में चल रही बैठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या - संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ 17 जिलों के 550 वॉलीनटियर के के साथ 2019 फतह को लेकर मंथन, दिए जा रहे जीत के टिप्प।

Google source verification

कानपुर। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सोशल मीडिया और आमजनों से नाता जोड़ने के लिए रविवार को सीएसए स्थित कैलाश भवन में बैठक का आयोजन किया। इसमें भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल कानपुर पहुंचे। वो यहां पर कानपुर-बुंदेलखंड परिक्षेत्र के आईटी सेल के 550 वॉलीनटियर को जीत का मंत्र के अलावा 150 दिनों तक जमीन पर जाकर क्या-क्या कार्य करने हैं, उसके टिप्स देंगे। सोशल मीडिया के जरिए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के अलावा राम मंदिर, त्रिपल तलाक के अलावा कई मुद्दों को सेल के लोग वायरल करेंगे।

बैठक शुरू
आईटी सेल के वॉलीनटियर के साथ बैठक में भाग लेने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल कानपुर के सीएसए परिसर पहुंचे। दोनों नेता, कानपुर और बुंदेलखंड के 17 जिलों के 550 वॉलीनटियर के साथ रूबरू होंगे और उन्हें मिशन 2019 फतह का फार्मूला देंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के मुताबिक बैठक के दौरान आईटी सेल की टीम के सदस्यों को डिप्टी सीएम व संगठन मंत्री विरोधियों से निपटने के बारे में जानकारी देंगे। साथ 17 नवंबर को कमल संदेश यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि बाइक रैली हर जिले के मुख्यालय से निकलेगी, जो पूरे जिलें में भ्रमण करेगी।

इंटरनेट वर्ल्ड का करेगी इस्तेमाल
आईटी सेल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। वॉटीनटियर सरकार की नीतियो को गिनाने के अलावा राम मंदिर और विपक्षियों पर हमला करने के लिए इंटरनेट वर्ल्ड का इस्तेमाल करेगी। रविवार की सुबह ही 17 जिलों के विधानसभा, लोकसभा, और मंडल स्तर पर गझित 550 वॉलिनटियर सीएसए पहुंच चुके हैं। इसमें बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को कैसे लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाए, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही वर्तमान समय में बड़े मुद्दे राम मंदिर पर किस तरह से कमेंट्स और फोटो पोस्टब् ी जाए इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

कमल संदेश यात्रा पर मंथन
बैठक के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व संगठन मंत्री सुनल बंसल 17 जनवरी को होने जा रही कमल संदेश यात्रा पर भी मंथन करेंगे। इसके लिए जिले के सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है, जिनकी अगल से बैठक होगी। नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि जिला मुख्यालय से निकलने वाली बाइक रैली में दस हजार युवक वाहनों से पहुंचेंगे। कमल संदेश यात्रा को सफल बनाने के लिए लगातार बैठकें चल रही हैं और इसकी एक रिपोर्ट आज डिप्टी सीएम को सौंपी जाएगी।