18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ट्रांसपोर्ट नगर व घाटमपुर की समस्याओं पर बोले

- कानपुर के सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

less than 1 minute read
Google source verification
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ट्रांसपोर्ट नगर व घाटमपुर की समस्याओं पर बोले

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ट्रांसपोर्ट नगर व घाटमपुर की समस्याओं पर बोले

कानपुर. स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यो में तेजी लाने के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्यो को समय से पूर्ण कराया जाए। खनन कार्यों पर निगरानी रखी जाए। अवैध खनन की शिकायत पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। नगर के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। कानपुर सर्किट हाउस सभागाार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर किसानोंं को किसी भी प्रकार समस्या नहीं आनी चाहिए। बिचौलियों को केंद्र सेेेे दूर रखा जाए। हर कांटे पर किसानोंं से निर्धारित दर पर धान खरीद होनी चाहिए। नामित नोडल अधिकारी लगातार क्रय केंद्रों का निरीक्षण करें। दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

गौशालाओं की व्यवस्था को दुरुस्त करें

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गौशालाओं की व्यवस्था दुरुस्त करने और गोवंश को सुनिश्चित करने हेतु समय से धनराशि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ट्रांसपोर्ट नगर की सड़क मरम्मत के विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इसके साथ ही घाटमपुर में जाम की समस्या के तात्कालिक निस्तारण के भी निर्देश दिए।

अधिकारी टीमवर्क के साथ काम करें

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी टीम वर्क के साथ कार्य कर के विकास कार्यों में तेजी लाए। जनपद के चौमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार के संकल्प है। इस मौके पर सांसद देवेंद्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पांडे, विधायक, मंडलायुक्त डॉ राजशेखर, जिलाधिकारी आलोक तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतिंदर सिंह, उपाध्यक्ष केडीए आर के सिंह, सूचना अधिकारी बीएल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।