17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्सला में फ्री हो सकेगी डायलिसिस, इसी माह होगी शुरुआत

१० बेड की क्षमता वाली यूनिट शुरू कराने को डीएम की अनुमति का इंतजार, २०१६ में हुई थी इसके निर्माण की घोषणा, डीएम को भेजा गया पत्र

2 min read
Google source verification
Ursala Hospital

उर्सला में फ्री हो सकेगी डायलिसिस, इसी माह होगी शुरुआत

कानपुर। अब शहर में डायलिसिस के महंगे खर्च से मरीजों को राहत मिलेगी। इसके लिए उर्सला में १० बेड की यूनिट का शुभारंभ होगा, जहां मरीज निशुल्क डायलिसिस करा सकेंगे। इसके लिए उनको एक भी रूपया खर्च नहीं करना पड़ेगा। यूनिट शुरू करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी गई है। अधिकारी 26 अप्रैल से सुविधा शुरू करने की कोशिश में हैं। डीएम की अनुमति के बाद मरीजों का पंजीकरण शुरू हो जाएगा।

२०१६ में हुई थी इसकी घोषणा
उर्सला में डायलिसिस यूनिट के निर्माण की घोषणा वर्ष 2016 में हुई थी। उर्सला प्रशासन इसे 25 मार्च 2019 तक शुरू करने की तैयारी में था मगर तकनीकी दिक्कतों के चलते यूनिट शुरू नहीं हो पाई। सोमवार यूनिट लगाने वाली कंपनी व अस्पताल के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। अधिकारियों ने अनुमति के लिए डीएम को पत्र भेजा है। अधिकारियों के मुताबिक डायलिसिस सेवा मरीजों के लिए पूरी तरह मुफ्त होगी। एक भी पैसा मरीजों का खर्च नहीं होगा।

दो शिफ्टों में चलेगी यूनिट
उर्सला अस्पताल में दो शिफ्टों में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। उसके बाद इसे तीन शिफ्ट यानी रात आठ बजे तक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मरीजों का पंजीकरण होगा। तीन डायलिसिस मशीनें मरीजों को इमरजेंसी में उपलब्ध कराई जाएंगी। यह सुविधा राष्ट्रीय डायलिसिस सेवा के तहत नहीं होगी। डॉ. फैसल नफीस के मुताबिक डायलिसिस की गुणवत्ता बेहतर होगी। एक यूनिट एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के लिए आरक्षित होगी।

300 डायलिसिस प्रतिमाह का लक्ष्य
सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में डायलिसिस यूनिट की स्थापना की जानी थी। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 500 डायलिसिस प्रति महीने और जिला अस्पतालों में 300 डायलिसिस प्रति महीने करने का लक्ष्य भी दिया गया था। उर्सला में भी दो वर्षों से अधिक यूनिट तैयार करने में लग गए। कांशीराम और केपीएम जैसे अस्पतालों में यह सुविधा नहीं हो पाई। शहर में इस समय निजी चिकित्सालयों में ३५०० रुपए प्रति डायलिसिस का खर्च चल रहा है, जिसे चुका पाना हर मरीज के वश में नहीं है। ऐसे मरीजों अब निशुल्क सुविधा मिल सकेगी।