
राशन व सब्जी की दुकानों पर रहे सोशल डिस्टेंस, ग्राहकों में दूरी बनाये रखने के लिये दुकानदारों ने अपनाया नया हथकंडा
कानपुर देहात-पूरा देश लॉकडाउन तो हो गया लेकिन सुबह 6 से 11 बजे तक दुकानें खुलने के दौरान प्रशासन ने दुकानदारों सोशल डिस्टेंस रखने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। जिसके चलते राशन, दूध, सब्जी व दवाखाना व्यापारियों ने कानपुर देहात में अपनी दुकानों के बाहर लोगों में 1 से 1.5 मित्र की दूरी बनाए रखने के लिए डेढ़ डेढ़ मीटर की दूरी पर सफेद व लाल कलर के गोले जमीन पर बना दिए हैं। व्यापारियों ने ग्राहकों से दूरी बनाए रखने के लिए इन गोलों में खड़े होकर सामान लेने की बात कही। ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। झींझक नगर के दूध विक्रेता बउआ दीक्षित ने अपने दुकान के बाहर एवं पड़ोस में स्थित पीएनबी के एटीएम के बाहर गोले बनाकर लोगों से डिस्टेंस बनाए रखने कि अपील की है।
जिले के झींझक, रसूलाबाद सहित लगभग सभी कस्बों में दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ये तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में भी किराना व सब्जी की दुकानों पर गोल घेरा और दायरे बना दिए हैं। जिससे लोग उचित दूरी बनाकर खरीददारी कर सकें। जब पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सब्जी और राशन दुकानों पर गोले बनाए तो लोगों ने उसी पर खड़े होकर सामग्रियां खरीदनी शुरू की। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई। दुकानों पर भीड़ ज्यादा न हो। एक एक कर लोगों को सामान दिया जाए। ताकि लोगों को राहत मिलने के साथ निर्देशों का अनुपालन हो सकें और लोग सुरक्षित रह सकें।
Published on:
28 Mar 2020 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
