24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस ईद पर नए कपड़े न खरीदें, बल्कि जरुरतमंदो की मदद करें, इससे बड़ा सबाव कुछ नहीं- मौलाना

यदि हो सके तो इस मोहलिक महामारी कोरोना के कहर से बचने के लिये घरों से बाहर न निकले।

2 min read
Google source verification
इस ईद पर नए कपड़े न खरीदें, बल्कि जरुरतमंदो की मदद करें, इससे बड़ा सबाव कुछ नहीं- मौलाना

इस ईद पर नए कपड़े न खरीदें, बल्कि जरुरतमंदो की मदद करें, इससे बड़ा सबाव कुछ नहीं- मौलाना

कानपुर देहात-ईद के त्यौहार बड़ी सिध्दांत का त्यौहार होता है। इसमें प्रेम और सौहार्द का वह नजारा देखने को मिलता है कि लोग गले लगाकर मुबारकबाद देते हैं, लेकिन इस महामारी की घड़ी में शारीरिक दूरी रखना ही सबसे अहम है। इसके चलते कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे के मौलाना गुलाम मुरसलीन ने समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग बाजारों में खरीददारी न करें। यदि हो सके तो इस मोहलिक महामारी कोरोना के कहर से बचने के लिये घरों से बाहर न निकले। हो सके तो ऐसे समय उन जरूरतमंद लोगों की मदद करें जो भूखे हो और गरीबी के कारण अपनी ईद न मना पा रहे हों।

रसूलाबाद कस्बे के निवासी मौलाना गुलाम मुसरसलीन सिकोही ने मुसलमान भाई और बहनों से इल्तजा करते हुए कहा कि खुदा के वास्ते आप सभी ईद की खुशी के लिए नए कपड़े न खरीदें और न घर से बाहर निकले। अपनी अपनी मां और बहनों को बाजार जाने की इजाजत न दें। क्योंकि खुदा के वास्ते इससे परहेज करें। हो सके तो वही रकम आप अपने जरूरतमंद करीबी व पड़ोसी को दे दें। अल्लाह आपसे बहुत खुश होगा। इस मुल्क में कोरोना बीमारी से निजात के लिए जो तरीका देश की सरकार व हमारे मसायख ने जो हुक्म नाफ़िज़ किए हैं, उस पर अमल करें।

उन्होंने कहा कि ईद के दिन खासतौर से मैं अपने मुसलमान भाइयों से अपील करता हूं कि घर मे ईद के बदले 2 रकआत शुक्राने की नमाज़ घर पर पढ़ने के बाद एक दूसरे से गले न मिलें, बल्कि दूर से ही सलाम अर्ज कर ईद की मुबारकबाद लफ्जों से दें। ईद में न ही किसी से मुसाफा करें। क्योंकि इस बीमारी की गिरफ्त में जो लोग आते हैं, वह सामाजिक नजदीकियों से आते हैं और इसीलिए सरकार ने जो दूरी बनाने के लिए कायदे और कानून बताये हैं, उस पर मुकम्मल तौर पर अमल करें। साथ ही सब मिलकर के दुआ करें कि अल्लाह तआला इस बीमारी को हमारे मुल्क से खात्मा फरमाए और हमारा हिंदुस्तान इस वबा बीमारी से महफूज और मामूल हो जाए।